हंसिका मोटवानी शादी के बाद सोहेल कथूरिया के साथ कहां मनाएंगी हनीमून?, खास डेस्टिनेशन का हैं प्लान!
हंसिका मोटवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अब एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन्स भी शुरू हो चुके हैं जिसकी झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई दी। वहीं अब एक्ट्रेस हनीमून के लिए कहां जाने वाली हैं फैंस ये जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं। आपको बता दें, वेडिंग डिटेल्स के बाद हनीमून प्लान को लेकर भी खुलासा हो गया है।
05:03 PM Nov 24, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
हंसिका मोटवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अब एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन्स भी शुरू हो चुके है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई दी। आपको बता दें, एक्ट्रेस की शादी से पहले माता की चौकी रखी गई थी जहां हंसिका और उनके दुल्हे राजा रेड ऑउटफिट में ट्विनिंग करते दिखाई दिए। दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हुई जिनमे कपल काफी खुश दिखाई दिया।
Advertisement

Advertisement
वहीं शादी की डिटेल्स तो सामने आ ही गई हैं। सभी को मालूम है कि 4 दिसंबर को एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी रचाने वाली हैं। ये भी पता लग गया है कि ये शादी जयपुर में होगी। वहीं अब एक्ट्रेस हनीमून के लिए कहां जाने वाली हैं, फैंस ये जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं। लेकिन, आपको बता दें, वेडिंग डिटेल्स के बाद हनीमून प्लान को लेकर भी खुलासा हो गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ये तय कर चुका है कि उन्हें अपने ख़ास पलों को कहा बिताना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका मोटवानी अपने पति के साथ हनीमून पर नॉर्दर्न लाइट्स देखने का प्लान बना रही हैं। आपको बता दें, नॉर्दर्न लाइट्स, या ऑरोरा बोरेलिस आसमान में दिखाई देने वाली सुंदर लाइटिंग डांसिंग वेव्स है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘नॉर्दर्न लाइट्स हमेशा से एक्ट्रेस की बकेट लिस्ट में रही है, जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट के दौरान भी किया था। ऐसे में हो सकता है कि एक्ट्रेस अपने पति के साथ इसी जगह अपना हनीमून मनाएं।

वैसे, हंसिका मोटवानी की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबर को कंफर्म किया था। पेरिस में एफिल टावर के पास सोहेल कथूरिया ने हंसिका को शादी के लिए प्रपोज किया था जिसकी तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने सभी को चौंका दिया था।
Advertisement