शुभ काम के लिए घर से बाहर जाते समय कौन सा पैर रखना होता है शुभ?
हर व्यक्ति का मानना है कि सुबह की अच्छी शुरुआत पूरे दिन के अच्छे बीतने का परिचायक बनती हैं।
11:59 AM Apr 20, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
हर व्यक्ति का मानना है कि सुबह की अच्छी शुरुआत पूरे दिन के अच्छे बीतने का परिचायक बनती हैं। ऐसे में सभी चाहते है कि सुबह की शुरुआत अच्छी हो। इसके साथ ही हर इंसान ये चाहता है कि उसके सारे काम भी पूरे हो जाएं या वो जिस भी काम के लिए घर से बाहर निकल रहा है वो काम सही से पूरा हो जाए।
जैसे कि किसी भी अच्छे काम के लिए निकलने से पहले कुछ लोग भगवान का नाम जरूर लेते हैं। घर के बड़े अक्सर घर से निकलने से पहले दही खाकर निकलने को कहते हैं। किसी शुभ काम के लिए घर से निकलने से पहले दही खाना अच्छा माना गया है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल दही ही नहीं बल्कि हम कौन सा पैर घर के बाहर निकालते है ये भी ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही महत्वपूर्ण पहलु है।
आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर से बाहर निकलते समय पहले कौन-सा पैर बाहर रखें। घर से बाहर निकलते समय सबसे पहले दायां पैर रखने की परंपरा बहुत पुरानी है। किसी भी जरूरी काम के लिये घर से बाहर जाने के लिये अगर दायां पैर पहले बाहर रखा जाये, तो ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जायेगा और उसका काम भी अच्छे से बनेगा।
ऐसे ही आपने देखा होगा कि घर में जब शादी करके नयी दुल्हन को लाया जाता है, तो उससे सबसे पहले अपना दायां पैर घर के अंदर रखकर चावल से भरे कलश को गिराने के लिये कहा जाता है।
इस विधान के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं और माहौल में पॉजिटीविटी बनी रहती है, जबकि बायां, यानी उल्टा पैर पहले रखना निगेटिवटी का संकेत है। इसलिए अगर आप भी किसी शुभ काम के लिये, किसी अच्छे काम के लिये घर से बाहर जा रहे हैं, तो पहले अपना दाहिना पैर ही घर के बाहर रखें। इससे आपका हर काम बनेगा।
Advertisement