W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘The Bhootnii’ के सेट पर Palak Tiwari को मिला था कौन सा खास दोस्त, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Palak Tiwari ने ‘The Bhootnii’ के सेट पर अपनाया नया दोस्त

03:51 AM Apr 02, 2025 IST | Damini Singh

Palak Tiwari ने ‘The Bhootnii’ के सेट पर अपनाया नया दोस्त

‘the bhootnii’ के सेट पर palak tiwari को मिला था कौन सा खास दोस्त  एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Advertisement

अभिनेत्री पलक तिवारी जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से जुड़े किस्सों को शेयर किया। पलक ने बताया कि उन्होंने और निर्देशक सिद्धांत सचदेव ने फिल्म ‘द भूतनी’ की शूटिंग के दौरान एक कुत्ते को गोद लिया था। पलक तिवारी ने बताया कि फिल्म के सेट पर शरारतें, हंसी-मजाक और नॉनस्टॉप मस्ती का माहौल रहता था। पलक और सिद्धांत का एक छोटे से पपी (कुत्ते का बच्चा) के साथ लगाव हो गया था, जो सेट पर ही रहता था।

कॉमेडी फिल्म

पर्दे के पीछे से किस्सों को शेयर करते हुए पलक ने एक इमोशंस से भरे अनुभव को शेयर करते हुए बताया, “यह एक कॉमेडी फिल्म थी, इसलिए सेट पर हर दिन माहौल शानदार था”। अभिनेत्री ने बताया कि सेट की एनर्जी शानदार थी, जिसमें खूब चुटकुले, हंसी मजाक होते रहते थे। सेट पर एक ऐसी टीम थी, जो परिवार की तरह थी, लेकिन इस उत्साह के बीच, कुछ खास हुआ।

कुत्ते के बच्चे को लिया गोद

उन्होंने आगे बताया, “सिद्धांत सर और मैंने शूटिंग के दौरान एक कुत्ते के बच्चे को गोद लिया और हमारा उस प्यारे, सुंदर पिल्ले से लगाव हो गया।” वह जल्दी ही सेट पर सभी का दुलारा बन गया। वह शॉट्स के बीच घूमता रहता, सीन के बीच में आकर उसे बाधित करता और कलाकारों और क्रू के के साथ खूब मस्ती करता था। चाहे ब्रेक के दौरान उनके बगल में बैठना हो या उत्सुकता से अभिनेताओं को रिहर्सल करते देखना हो, उसकी मौजूदगी से सभी खुश रहते थे।

Palak Tiwari Saree Looks: कॉलेज में है फेयरवेल पार्टी तो पलक तिवारी की तरह पहनें साड़ी

द भूतनी

हालांकि, जैसे ही शूटिंग खत्म होने वाली थी, एक घटना की वजह से शेड्यूल के अंत में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पूरी टीम दुखी हो गई थी। अभिनेत्री ने बताया कि उसकी मौत से हम सभी को दुख हुआ इसके बावजूद हमने उसकी खुशियों को संजोकर रखने का फैसला लिया। अभिनेत्री ने कहा, “भले ही हमारे साथ उसका समय कम था, लेकिन उसने हमें बहुत प्यार दिया। वह हमेशा हमारे लिए ‘द भूतनी’ फिल्म का हिस्सा रहेगा।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×