कौन Old Monk रम को भारत लाया था?
कौन Old Monk रम को भारत लाया था?
06:23 AM Nov 23, 2024 IST | Ritika Jangid

Advertisement
शराब का सेवन आज बड़ों से लेकर युवा सब करते हैं, जो सेहत के लिए काफी हानिकारक भी हो सकता है
Advertisement

Advertisement
इसके अत्यधिक सेवन से लिवर, हार्ट और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है

लेकिन आपको पता है कि भारत में सबसे पहले Old Monk रम कौन लाया था?

बता दें कि Old Monk को भारत लाने का श्रेय ब्रिगेडियर कपिल मोहन को जाता है

उन्होंने 19 दिसंबर 1954 को इसे लॉन्च किया था

Old Monk रम की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुई थी

यहां एडवर्ड अब्राहम डायर ने 1855 में एक ब्रेवरीज की स्थापना की थी

कपिल मोहन ने अपने पिता की कंपनी मोहन मेकिन को संभाला और Old Monk को एक फेमस ब्रांड बना दिया

ये रम भारतीय सेना में काफी ज्यादा लोकप्रिय थी और धीरे-धीरे आम जनता के बीच भी फेमस हो गई
Advertisement

Join Channel