Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनसे प्यार के खुलासे ने तेज प्रताप को लालू परिवार से निकाला

तेज प्रताप के प्यार के खुलासे से बिहार में सियासी हलचल

11:23 AM May 26, 2025 IST | Neha Singh

तेज प्रताप के प्यार के खुलासे से बिहार में सियासी हलचल

तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट ने बिहार की राजनीति में तूफान ला दिया। उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया, जिसके चलते लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया। अनुष्का का परिवार भी राजनीति से जुड़ा है, जो इस विवाद का केंद्र बन गया है।

बिहार में सियासत गरमाई हुई है। तेज प्रताप के कथित प्यार के खुलासे ने बिहार में बवाल मचा दिया है। दरअसल, तेज प्रताप ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने 12 साल पुराने प्यार का खुलासा किया था। पोस्ट में उन्होने बताया कि वो अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं। इसके बाद से ही बिहार में तेज प्रताप की चर्चा तेज हो गई, लेकिन इस बवाल को और बड़ा किया लालू यादव के फैसले ने। लालू यादव ने रविवार को बड़ा निर्णय करते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया। इन सबके बीच आरजेडी समर्थकों का मानना है कि अनुष्का यादव के कारण ही लालू परिवार में फूट पड़ी है। आइए जानते हैं कि अनुष्का यादव कौन हैं, जिनसे प्यार करना तेज प्रताप को भारी पड़ा है।

आरजेडी छात्र शाखा के अध्यक्ष थे अनुष्का के भाई

अनुष्का यादव के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अनुष्का यादव बिहार की रहने वाली हैं और उनका परिवार भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है। उनका परिवार पटना के लंगरटोली में रहता है। अनुष्का के पिता का नाम मनोज यादव है। अनुष्का आरजेडी की छात्र शाखा के प्रदेश अध्यक्ष रहे आकाश यादव की बहन हैं। उनके भाई आकाश यादव पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की छात्र शाखा में सक्रिय थे।

Advertisement

बताया जाता है कि जब तेज प्रताप और अनुष्का की मुलाकात हुई थी, तब आकाश आरजेडी के छात्र संगठन से जुड़े थे। भाई के आरजेडी में रहते हुए तेज प्रताप और अनुष्का एक दूसरे के करीब आए थे. हालांकि बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। फिलहाल वह पशुपति यादव की पार्टी में हैं।

पहली पत्नी से नहीं हुआ तलाक

तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं। तेज प्रताप ने उसी साल कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन तलाक 2025 तक फाइनल नहीं हो पाया है।

तेज प्रताप ने पोस्ट डिलीट कर दी

तेज प्रताप यादव के प्यार का खुलासा करने वाले पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। तेज प्रताप ने इस पोस्ट को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और यह पोस्ट झूठा है। इसके अगले ही दिन लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया।

तेज प्रताप पार्टी और परिवार से हुए बेदखल, लालू यादव का बड़ा फैसला

Advertisement
Next Article