Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन है Lucknow Super Gaints के तरफ से खेलने वाले Ayush Badoni जिनको लखनऊ ने 4 करोड़ में खरीदा

क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने वाले आयुष बडोनी

08:57 AM May 05, 2025 IST | Juhi Singh

क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने वाले आयुष बडोनी

भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है। हर गली, हर मैदान में कोई न कोई युवा भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनने का सपना देख रहा होता है। लेकिन इन सपनों को हकीकत में बदलने का रास्ता आसान नहीं होता। यही कहानी है दिल्ली के एक होनहार बल्लेबाज़ आयुष बडोनी की, जिन्होंने संघर्ष को ही अपनी ताकत बना लिया। आयुष बडोनी का क्रिकेट से रिश्ता बचपन से रहा। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में उनका प्रदर्शन शुरुआत से ही जबरदस्त रहा। उनका बैटिंग स्टाइल, तकनीक और आक्रामकता ने जल्द ही क्रिकेट प्रेमियों और कोचों का ध्यान खींचा। DPL में उन्होंने कई बार अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई। लेकिन तब भी IPL का दरवाज़ा उनके लिए खुला नहीं।

Advertisement

बडोनी ने लगातार तीन साल तक अलग-अलग IPL फ्रेंचाइजियों के लिए ट्रायल दिए। लेकिन हर बार उनका नाम अंतिम लिस्ट से बाहर रह जाता। किसी ने कहा, “बहुत छोटा है,” तो किसी को उनके स्ट्राइक रेट में दम नहीं दिखा। लेकिन आयुष ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने खेल को निखारने में दिन-रात एक कर दिए। 2022 में जब नई टीम Lucknow Super Giants (LSG) ने IPL में एंट्री ली, तब उनको 20 लाख में खरीदे गए इस खिलाड़ी को पहले सीजन में ही 13 मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि प्रदर्शन औसत रहा — सिर्फ 161 रन, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने विश्वास नहीं छोड़ा। 2023 में बडोनी ने 15 मैचों में 238 रन बनाए, औसत और स्ट्राइक रेट में सुधार हुआ। 2024 में भी उन्होंने 235 रन बनाए। लेकिन 2025 का सीजन उनके लिए अब तक का सबसे शानदार साबित हो रहा है। आयुष बडोनी ने अभी 10 पारियों में औसत 36, स्ट्राइक रेट 150 से 326 रन बनाये है .

पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 मई को 74 रनों की पारी ने सबको याद दिला दिया कि ये वही खिलाड़ी है जो कभी IPL के दरवाज़े पर खड़ा इंतज़ार कर रहा था। अब वही खिलाड़ी LSG के लिए सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ बन चुका है। 2025 सीजन में बडोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया। ये सिर्फ रकम नहीं है, बल्कि उनके संघर्ष और मेहनत की कीमत है। उन्होंने दिखा दिया कि अगर दिल में जूनून हो और मेहनत में सच्चाई हो, तो देर भले हो… सफलता जरूर मिलती है।

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स के पहले मैच में आयुष बदोनी ने कमाल की पारी खेली। अपने पहले आईपीएल मैच में आयुष बदोनी ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। उन्होंने 41 गेंद में 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले। पारी के आखिरी ओवर में बदोनी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वरुण एरोन की गेंद में हार्दिक को कैच दे बैठे।

Advertisement
Next Article