Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

कौन हैं मेजर शीन? जिनकी कर्नल सोफिया- कमांडर व्योमिका से की जा रही तुलना, ईरान के छुड़ाए छक्के

कौन हैं मेजर शीन? जिन्होंने ईरान के छुड़ाए छक्के

07:55 AM Jun 17, 2025 IST | Amit Kumar

कौन हैं मेजर शीन? जिन्होंने ईरान के छुड़ाए छक्के

इजरायल के ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ में महिला पायलट मेजर शीन की प्रमुख भूमिका ने उन्हें चर्चा का केंद्र बना दिया है। इस ऑपरेशन की तुलना भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से की जा रही है, जहां भारतीय महिला पायलटों ने आतंकवादियों के खात्मे में अहम योगदान दिया था। ईरान द्वारा मेजर शीन की गिरफ्तारी के दावे को इजरायल ने खारिज कर दिया है।

Israel-Iran War: इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हवाई हमले ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ की तुलना भारत के चर्चित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से की जा रही है. जहां भारत में पाकिस्तान की सरहद पर मौजूद आतंकवादियों के खात्मे के लिए चलाए गए मिशन में महिला पायलटों ने अहम भूमिका निभाई थी, वहीं इजरायल के इस ऑपरेशन में भी एक महिला पायलट – मेजर शीन – चर्चा का केंद्र बनीं हैं. इजरायली सेना ने इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और इसके बाद मेजर शीन का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने इस ऑपरेशन को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जरूरी कदम बताया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच ईरान ने दावा किया कि उन्होंने एक इजरायली महिला पायलट को हिरासत में लिया है, हालांकि इजरायल ने इसे पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे ईरानी “प्रोपेगेंडा वॉर” करार दिया. इजरायल का कहना है कि मिशन में शामिल महिला पायलट सुरक्षित रूप से अपने देश लौट चुकी हैं और यह दावा केवल झूठी प्रचार रणनीति है. मेजर शीन का मिशन सफल रहा और उन्होंने लगभग 1500 किलोमीटर की कठिन उड़ान पूरी की, जिसे उन्होंने अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण हवाई अभियान कहा.

इजरायल की डिफेंस फोर्स में महिलाओं की भागीदारी

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) में महिलाओं की भागीदारी बहुत व्यापक है. वर्ष 2024 तक, IDF में कुल सैन्य कर्मियों में महिलाओं का अनुपात लगभग 33% था. वर्ष 2025 तक, लगभग 20.9% महिलाएं लड़ाकू भूमिकाओं में सक्रिय हैं.

थल सेना: लगभग 26,400 से 29,700 महिलाएं, जिनमें से 5,000 से 6,000 तक लड़ाकू भूमिकाओं में हैं.

वायु सेना: 6,600 से 8,250 महिलाएं, जिनमें से 1,000 से 1,500 लड़ाकू पायलट के तौर पर तैनात हैं.

नौसेना: 3,300 से 3,960 महिलाएं, जिनमें से 500 से 700 लड़ाकू पदों पर हैं.

कुल महिलाएं: सक्रिय महिला सैनिकों की अनुमानित संख्या लगभग 41,250 है, जिसमें स्थायी और रिजर्व दोनों शामिल हैं.

भारत में महिला सैनिकों की स्थिति

भारत में भी महिलाओं की सैन्य भागीदारी धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन अभी कुछ सीमाएं बनी हुई हैं.

थल सेना: कुल 7,093 महिलाएं (1,733 अधिकारी, 100 अन्य रैंक, 5,221 मेडिकल/नर्सिंग क्षेत्र में).

वायु सेना: कुल 1,769 महिलाएं (1,654 अधिकारी, 115 अग्निवीर, 699 मेडिकल/नर्सिंग ).

नौसेना: कुल 1,306 महिलाएं (580 अधिकारी, 726 नाविक, 581 मेडिकल/नर्सिंग).

कुल महिला सैनिक: लगभग 11,414, जिनमें 4,948 गैर-मेडिकल और 6,591 मेडिकल/नर्सिंग क्षेत्र में हैं.

Advertisement

‘हमने उड़ाया Mossad Headquarter…’, इजराइल से जंग के बीच ईरान ने किया चौंकाने वाला दावा

भारत और इजरायल की सैन्य नीतियों में अंतर

जहां इजरायल में महिलाओं की सैन्य सेवा अनिवार्य और व्यापक है, वहीं भारत में अब भी कुछ शाखाओं में उनकी भागीदारी सीमित है. इजरायल में महिलाएं फ्रंटलाइन और कमांड पोजिशन पर काम कर रही हैं, जबकि भारत में उन्हें तकनीकी और सहायक भूमिकाओं में अधिक देखा जाता है.

फिर भी दोनों देशों की महिला सैनिकों ने अपनी क्षमताओं से यह सिद्ध कर दिया है कि आधुनिक सेनाओं में उनकी भूमिका अनिवार्य और प्रभावशाली होती जा रही है.

Advertisement
Next Article