W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं Neelam Kothari इंडस्ट्री से 20 साल तक क्यों रहीं गायब?

12:23 PM Mar 17, 2024 IST | Priya Mishra
कौन हैं neelam kothari इंडस्ट्री से 20 साल तक क्यों रहीं गायब
80 और 90 दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में एक नाम नीलम कोठारी का भी है। सनी देओल गोविंदा आमिर खान समेत कई अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं नीलम ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है।

 

                                                                       अभिनेत्री ने 20 सालों तक इंडस्ट्री से दूरी बना ली। अब उन्होंने फिर से बॉलीवुड में कमबैक पर बात की है

 

 सिनेमाजगत से करीब 20 साल दूर रही नीलम कोठारी ने साल 2020 में वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स आफ बालीवुड वाइव्स’ से वापसी की, अब उन्होंने आडिबल की आडियो सीरीज ‘मार्वल्स: वुल्वरीन’ में जीन ग्रे के किरदार को आवाज दी है।

 

                                                      एक इंटरव्यू में एक्टर्स ने कहा- ईमानदारी से बताऊं तो मैं कभी वापसी के बारे में सोचा नहीं था। मैं अपना ज्वैलरी का बिजनेस करके खुश थी, जो मैं आज भी कर रही हूं।

 

करण जौहर निर्मित वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स आफ बालीवुड वाइव्स’ थोड़ा हटकर थी, इसलिए मैंने सोचा कि इसमें हाथ आजमाते हैं सच बताऊं तो अगर मुझे ऑफर आते भी थे तो मैं उन्हें मना कर देती थी।

 

मेरी प्राथमिकताएं मेरा ज्वैलरी बिजनेस और मेरी बेटी हैं, वो अभी 15 साल की हैं, उन्हें काफी समय देना पड़ता है, मैं ‘फैबुलस लाइव्स आफ बालीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन कर रही हूं।

 

उसके अलावा यह आडियो सीरीज की है। मुझे लगता है कि फिलहाल मैं काफी कुछ काम कर रही हूं, जो कि मेरे लिए पर्याप्त है। इस बीच अगर मुझे कुछ अच्छी स्क्रिप्ट और दिलचस्प भूमिका ऑफर होती है तो उसे भी देखूंगी।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×