टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कौन हैं राहुल तेवतिया जिसने एक ओवर में पांच छक्के जड़ कर मैच बदल दिया

रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब पर एक रोमांचक जीत दर्ज की और इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया

11:12 AM Sep 28, 2020 IST | Desk Team

रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब पर एक रोमांचक जीत दर्ज की और इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच को अगर आपने नहीं देखा तो  कुछ भी नहीं देखा। रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स  ने किंग्स इलेवन पंजाब पर एक रोमांचक जीत दर्ज की और इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया। राहुल तेवतिया कोई ऐसा बड़ा नाम नहीं है जिसे हर क्रिकेट प्रेमी जानता हो तो चलिए आपको बतातें है की राहुल तेवतिया है कौन। 
राहुल तेवतिया सबसे पहले साल 2018 में खबरों में आए थे उस वक्त 24 साल के तेवतिया को खरीदने के लिए आईपीएल के ऑक्शन में टीमों के बीच होड़ लग गई थी। उनकी बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख थी लेकिन कुछ ही मिनटों में उनकी बोली 2.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई किंग्स इलवेन पंजाब जिसके लिए वो पहले खेलते थे उसने तेवतिया को खरीदने के लिए पूरी ताकत झौंक दी। लेकिन आखिरकार दिल्ली डेयरडेविल्स ने तेवतिया को 3 करोड़ में खरीद लिया लेकिन दो सीज़न के बाद यानी पिछले साल राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में ट्रेडिंग के जरिए ले लिया। 
साल 1993 में हरियाणा में जन्मे तेवतिया ने साल 2013 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वो पुराने अंदाज के लेग स्पिनर हैं जो गेंद को हवा में लहराना पसंद करते हैं सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला है, जहां उन्होंने 190 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उन्हें 17 विकेट मिले हैं तेवतिया ज्यादातर टी-20 और लिस्ट ए मुकाबले में खेलते हैं अब तक वो 50 टी-20 मैच खेल चुके हैं लिस्ट ए में उनका अधिकतम स्कोर 91 का रहा है। 
टी-20 में तेवतिया की स्ट्राइक रेट 153 की है शायद यही वजह है कि राजस्थान की टीम ने उन पर भरोसा किया और चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा मैच के बाद संजू सैमन ने बताया कि तेवतिया एक ऐसे बल्लेबाज़ है जो नेट्स पर काफी छक्के लगाते हैं और यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट को पता था कि अगर वो पिच पर टिक गए फिर तो छक्के लगने की गारंटी है और हुआ भी वहीं उन्होंने 5 छक्के लगाकर राजस्थान को ऐतिहासिक जीत दिला दी। 
Advertisement
Advertisement
Next Article