Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोविड से जीतने के लिए UP के प्रयासों की WHO ने की सराहना, कहा- कोरोना से बखूबी निपट रही है योगी सरकार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ की है।

02:20 PM May 11, 2021 IST | Desk Team

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ की है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। डब्ल्यूएचओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से योगी सरकार की तारीफ में एक के बाद एक कई ट्वीट किये जिसमें लिखा गया कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिये टीमे गठित की जिसने घर-घर जाकर न सिर्फ कोविड के संदिग्ध मरीजों की टेसि्टंग कर उनकी पहचान की बल्कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की। इस प्रयास से कोरोना संक्रमण को काबू करने में मदद मिल रही है।
Advertisement
मानीटरिंग टीम ने उत्तर प्रदेश में 97 हजार 941 गांवों का निरीक्षण किया और लक्षणों के आधार पर वृहद स्तर पर टेसि्टंग अभियान को अंजाम दिया। संक्रमित मरीजों को मेडिसीन किट प्रदान की गयी और उनके एकांतवास का इंतजाम किया गया।ट्वीट में लिखा गया कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, उनको वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। इस तरह कोरोना संक्रमण को काबू किया जा रहा है। योगी सरकार ने इस कार्य के लिए एक लाख 41 हजार 610 टीमे लगाई है जिसका संचालन 21 हजार 242 सुपरवाइजर कर रहे है।

राज्य का स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाकों में जारी इस वृहद अभियान पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के रिकवरी रेट में उत्तरोत्तर सुधार दर्ज किया जा रहा है। पिछले 15 दिनों में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 75 हजार की गिरावट आई है। नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है जिससे संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। पंचायत चुनाव के बाद सरकार ने 5 मई से ग्रामीण इलाकों में वृहद टेसि्टंग अभियान चलाया है।
Advertisement
Next Article