कौन होगा कांग्रेस का अध्यक्ष? गहलोत बोले- हम मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ खड़े, वह एक अनुभवी नेता है
गहलोत ने खड़गे से यहां उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की और उसके बाद खड़गे के लिए अपने समर्थन की घोषणा की।
02:09 PM Sep 30, 2022 IST | Desk Team
कांग्रेस में अध्यक्ष पद चुनाव के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है वहीं, इस पार्टी के पद के लिए गहलोत और दिग्विजय सिंह ने अपना नाम इस रेस से बाहर कर लिया हैं, और मल्लिाकर्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। जिसकों लेकर अशोक गहलोत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि काग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने खड़गे का पूर्ण रूप से समर्थन किया है और कहा कि आप इस पद के लिए सक्षम हैं।
Advertisement
गहलोत ने कहा कि खड़ेग का करेंगे समर्थन
मिला जानकारी के मुताबिक गहलोत ने खड़गे से यहां उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की और उसके बाद खड़गे के लिए अपने समर्थन की घोषणा की। गहलोत ने कल के दिन पूर्ण रूप से यह ऐलान कर दिया था कि अब हम कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लडेंगे। हालांकि, गहलोत ने कहा कि खड़गे के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ मिलकर खड़गे की उम्मीदवारी का फैसला किया है।’’ खड़गे का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से होगा।

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे एक अनुभवी नेता- अशोक गहलोत
मिली जानकारी के मुताबिक मैं गांधी परिवार के आशीर्वाद से पिछले 50 वर्ष से कई पदों पर रहा हूं औऱ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया जैसे की मेरे लिए पद मायने नहीं रखता बल्कि यह मायने रखता है कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए। मैं इसके लिए हरसंभव कोशिश करूंगा।
गहलोत ने सभी से अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए खड़गे का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘शशि थरूर ने भी कहा है कि यह एक दोस्ताना मुकाबला है और चुनावों के बाद कांग्रेस विजेता साबित होगी। वहीं,
गहलोत ने कहा कि खड़गे अनुभवी नेता हैं और उन्होंने 10-12 बार चुनाव जीता है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर अनुभव है। मैं उनके चुनाव लड़ने के फैसले का समर्थन करता हूं।’’
Advertisement