Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन करेगा ओपनिंग? कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब

गौतम गंभीर ने किया खुलासा, रोहित की जगह ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

06:12 AM Nov 11, 2024 IST | Anjali Maikhuri

गौतम गंभीर ने किया खुलासा, रोहित की जगह ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

जबसे यह बात सभी को पता चली है की रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले मिस करने वाले हैं तबसे बहुत से सवाल भारतीय फैंस के ज़हन में हैं की आखिर रोहित शर्मा की जगह कौनसा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ओपेनिंग करेगा लेकिन अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने लगभग सभी के सवालों का जवाब दे दिया है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जायेगी ।

इस दौरे के लिए रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में उपलब्धता को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा- फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं है। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे। हम आपको इसकी जानकारी पर्थ टेस्ट से पहले दे देंगे। जब गौतम गंभीर से सवाल किया गया की अगर रोहित शर्मा पहले मुकाबले नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह कौन ओपेनिंग करेगा तो गंभीर ने इसके जवाब में कहा हमारे पास कई विकल्प मौजूद हैं। हमारे पास अभिमन्यु ईश्वरन हैं और हमारे पास केएल राहुल हैं।

Advertisement

हम पर्थ में शुरुआती टेस्ट से पहले कॉल लेंगे और फैसला करेंगे कि किसे ओपनिंग कराना चाहिए। हमारे पास ओपनिंग के लिए और भी कई विकल्प हैं।टीम के पास शुभमन गिल के रूप में ओपनिंग के लिए एक और विकल्प मौजूद है। गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनको लेकर भी सवाल पूछे गए। भारत के 2020/21 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल ने ही भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की थी। हालांकि, एक साल पहले यशस्वी जायसवाल की एंट्री के बाद उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा जाने लगा।

हेड कोच गंभीर ने कहा हम टॉप संयोजन बनाने की कोशिश करेंगे जो पर्थ में हमारे लिए काम कर सके। चाहे वह बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाले शुभमन हों या ईश्वरन या केएल, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हमें क्या सही संयोजन लगता है।गंभीर ने कहा, ‘हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में या अंक तालिका के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे। हमारे लिए हर सीरीज महत्वपूर्ण है। हम हर सीरीज जीतने की कोशिश करते हैं। इस बार भी हमारा प्लान यही है। हम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे।’

Advertisement
Next Article