हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, बताया भारत या दक्षिण अफ्रीका कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में सीरीज का अंतिम और निर्णयक मुकाबले की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। लेकिन इस बीच क्रिकेटप्रेमियों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये चल रहा है क्या विराट सेना इस सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज का खिताब अपने नाम कर पाएगी या दक्षिण अफ्रीका उसे ऐसा करने से रोक देगी।
05:49 PM Jan 10, 2022 IST | Desk Team
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में सीरीज का अंतिम और निर्णयक मुकाबले की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। लेकिन इस बीच क्रिकेटप्रेमियों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये चल रहा है क्या विराट सेना इस सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज का खिताब अपने नाम कर पाएगी या दक्षिण अफ्रीका उसे ऐसा करने से रोक देगी।
Advertisement
टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका
भारत ने अभी तक केपटाउन में एक भी टेस्ट मैच अपने नाम नहीं किया है, इसका मतलब अगर भारत ये मुकाबला जीतता है तो वो पहली बार इस मैदान और मुल्क में क्रमश: मैच और सीरीज फतह करने में कामयाब होगी।
हरभजन ने बताया किसके नाम होगा खिताब
दरअसल, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। भज्जी का मानना है टीम इंडिया का पलड़ा कहीं भारी है क्योंकि उनके पास बेहतरीन पेस बॉलिंग अटैक है और दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल इतनी मजबूत नहीं है।
41 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, जब हमलोग या कोई और टीम टूर पर जाती थी तब हमारे पार 4 तेज गेंदबाजों की सुविधा नहीं होती थी जो उन पिचों पर 145 की रफ्तार से गेंद फेंक सकें। उनके पास क्वालिटी के फास्ट बॉलर्स हैं जिसमें शमी, बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। ये सभी टॉप क्लास गेंदबाज हैं।
उन्होंने कहा, यदि भारत के पास पहले भी ऐसे बॉलर्स होते तो इंडिया इस मुकाम को काफी पहले हासिल कर लेती। इसलिए, हां ये भारतीय टीम के लिए सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। मुझे उम्मीद है कि वो आखिरी गेम में ऐसा करेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया। वो जीतने के लिए गए थे। मुझे लगता है कि ओवरऑल टीम इंडिया केपटाउन में अपने टॉप लेवल पर होगी और सीरीज जीतेगी, मुझे ऐसा लगता है।
Advertisement