INDvsSL: श्रीलंका के सूपड़ा साफ कर रोहित ने किसे दिया जीत का क्रेडिट
टीम इंडिया ने बेंगलुरू में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका को एक तरफा अंदाज़ में 238 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
टीम इंडिया ने बेंगलुरू में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका को एक तरफा अंदाज़ में 238 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। जिसके साथ ही उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ कर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी खिलाडियों ने कमाल का खेल दिखाया लेकिन भारत के एक बल्लेबाज का बल्ला इस मैच में जमकर चला। इस बल्लेबाज का नाम है श्रेयस अय्यर, अय्यर ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए और टीम की जीत में अहम रोल निभाया।
मैच खत्म होने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अय्यर की तारीफ की है और कहा है कि इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के ऊपर काफी जिम्मेदारी थी क्योंकि उन्हें चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ियों की जगह खिलाया गया था। रोहित ने कहा कि अय्यर ने मौके का पूरा फायदा उठाया और शानदार बल्लेबाजी की।
रोहित ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है। अय्यर के अलावा रवींद्र जडेजा और रवीचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं पंत के बारे में रोहित ने कहा “पंत हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। खासकर इस तरह की स्थितियों में। हमने पिछले साल इंग्लैंड में देखा और अब देख रहे हैं। कुछ कैच और स्टम्पिंग ने बताया है कि उनके अंदर कितना आत्मविश्वास है।”