Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्यों कैमरे से दूर रहता हैं Akshay Kumar का लाडला! फिल्में नहीं इस चीज में है Aarav की खास दिलचस्पी

अक्षय कुमार के बेटे आरव बहुत कम मौकों पर स्पॉट किए जाते हैं। वो कैमरे और पपाराजी की नजरों से दूर रहना पसंद करते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने बताया कि वो ऐसा क्यों करते हैं। दरअसल वो फिल्मों में भी नहीं आना चाहते हैं और कुछ और ही करना चाहते हैं।

12:06 PM Nov 13, 2022 IST | Desk Team

अक्षय कुमार के बेटे आरव बहुत कम मौकों पर स्पॉट किए जाते हैं। वो कैमरे और पपाराजी की नजरों से दूर रहना पसंद करते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने बताया कि वो ऐसा क्यों करते हैं। दरअसल वो फिल्मों में भी नहीं आना चाहते हैं और कुछ और ही करना चाहते हैं।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय
कुमार की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनें ही लाइफ सुर्खियों में छाई रहती हैं। खिलाड़ी
कुमार की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और उनके चाहने वाले उनसे जुड़ी हर अपडेट जानने
के लिए बेताब रहत हैं। जब से खबर आई है कि अक्षय कुमार को फिल्म हेरा फेरी 3 से रिप्लेस
कर दिया गया है तभी से एक्टर के फैंस बुरी तरह बौखला गए है और उनका कहना है कि
हेरा फेरी में अक्षय नहीं तो कोई नहीं।

Advertisement

जहां अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं वहीं उनके बेटे आरव फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर
रहते हैं। जहां बाकि स्टारकिड्स पैपराजी से घिरे रहना पसंद करते हैं वहीं आरव खुद
को पैपराजी की नजरों से दूर रखना पसंद करते हैं। वहीं अब एक्टर ने खुद अपने बेटे
के ऐसा करने के पीछे की वजह के बारे में बताया है।

दरअसल, हाल ही में
अक्षय कुमार ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जहां एक तरफ खुद से जुड़ी कई बातों को
लेकर खुलकर बात की। तो वहीं एक्टर ने अपने बेटे आरव को लेकर भी कई दिलचस्प खुलासे
किए। अक्षय ने बताया कि आरव को सुर्खियों में रहना पसंद नहीं है और इसी के साथ
उनके बेटे को फिल्मों में भी कोई खास दिलचस्पी नहीं है।

आरव के फिल्मों में
इंटरेस्ट ना होने को लेकर एक्टर ने आगे बताया कि वह अपने लाडले को फिल्में दिखाना
चाहते हैं उन्हें फिल्मों को लेकर शिक्षित करना चाहते हैं लेकिन आरव इस फील्ड में
कोई इंटरेस्ट नहीं है। अक्षय ने इंटरव्यू में कहा, आरव सिर्फ अपनी पढ़ाई करना
चाहता है या उसे फैशन डिजाइनिंग करनी है।

अक्षय कुमार ने आगे
कहा कि
तो इसे करने के दो तरीके हैं: एक, आप इसे छिपा कर
रखते हैं या आप उन्हें इतना देते हैं कि वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं।
 एक्टर की बात से एक बात तो साफ हो गई है कि अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के 20 साल के बेटे आरव
को फिल्मों की बजाय फैशन डिजाइनिंग में गहरी दिलचस्पी है।

वर्क फ्रंट की बात
करें तो अक्षय कुमार अब अपना मराठी डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने
अपनी फिल्मी मराठी फिल्म का ऐलान किया है जिसका नाम
वेदत मराठे वीर
दौड़े सात
है। इस फिल्म महेश मांजरेकर डायरेक्टर
करने वाले है और फिल्म में अभिनेता छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाते नजर
आएंगे।

Advertisement
Next Article