W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कृष्णा अभिषेक के बाद इस कॉमेडी क्वीन ने भी द कपिल शर्मा शो को कहा बॉय, सामने आई ये वजह

द कपिल शर्मा शो का नया सीजन जल्द ही शुरु होेने वाला है। बीते दिनों खबर आई थी कि इस बार शो में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आने वाले हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि कृष्णा के बाद भारती सिंह ने भी शो छोड़ दिया है।

11:47 AM Sep 07, 2022 IST | Desk Team

द कपिल शर्मा शो का नया सीजन जल्द ही शुरु होेने वाला है। बीते दिनों खबर आई थी कि इस बार शो में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आने वाले हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि कृष्णा के बाद भारती सिंह ने भी शो छोड़ दिया है।

कृष्णा अभिषेक के बाद इस कॉमेडी क्वीन ने भी द कपिल शर्मा शो को कहा बॉय  सामने आई ये वजह

टीवी का मशहूर
कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर वापसी करने जा रहा है। जल्द ही कॉमेडियन
कपिल शर्मा अपने शो के नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहे है। हाल ही में शो का
प्रोमो भी सामने आया था जिसमें कपिल शर्मा नए अवतार में नजर आ रहे थे। वहीं शो में
कुछ नए कॉमेडियन भी दिखाई दिए। द कपिल शर्मा शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है
जिसके मुताबिक कृष्णा अभिषेक के बाद कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने भी शो को अलविदा
कह दिया है।

 द कपिल शर्मा शो को फैंस को एक बहुत बड़ा धक्का
लगने वाला है क्योंकि इस बार शो के लोगों के पसंदीदा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और
भारती सिंह नजर नहीं आने वाले हैं। भारती ये शो क्यों छोड़ रही है इस वजह का
खुलासा अभी हाल ही में हुआ है। भारती सिंह ने खुद बताया है कि वो आखिरकार द कपिल
शर्मा शो क्यों छोड़ रही हैं।

Krushna Abhishek hints at his comeback on The Kapil Sharma Show. Here's  what he said - Television News

हाल ही में दिए एक
इंटरव्यू में शो ना करने की वजह बताते हुए भारती सिंह ने कहा, वह पहले से ही एक
शो को होस्ट कर रही हैं, जो अभी और लंबा
चलेगा। द कपिल शर्मा शो के शुरु होने से पहले उन्होंने मुझसे पूछा था लेकिन मैं जब
तक दूसरे शो को कमिटमेंट दे चुकी थी लेकिन अगर दोनों
शो का टाइम क्लैश नहीं हुआ, तो आप बीच-बीच में मुझे द कपिल शर्मा शो में देख
सकेंगे।

इसी के साथ कॉमेडी क्वीन ने आगे कहा है कि अब मैं एक मां भी
हूं, इसलिए मुझे हर शो में
देखने की आदत ना डालें, लेकिन बीच-बीच
में मैं आपको नजर आती रहूंगी। भारती की यह बात सुन जहां कुछ लोग खुश होंगे तो वहीं
कुछ ऐसे भी हैं जो इससे थोड़े निराश होंगे।बीतों दिनों
सारेगामा शो के सेट से भारती की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी जिसमें उन्होंने
अपने बेटे लक्ष्य को अपनी गोद में उठा रखा था।

Video: The Kapil Sharma Show Season 4 Will Premiere From September 10

द कपिल शर्मा शो की बात करें तो नया सीजन 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार
सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। दर्शक इस शो को रात 9:30 बजे से अपने टीवी पर देख सकेंगे। इस बार जहां कृष्णा
अभिषेक शो का हिस्सा नहीं रहेंगे तो वहीं दूसरी तरफ शो के कुछ नए चेहरे भी नजर आने
वाले हैं। इसके अलावा नए सीजन में सुमोना, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर आदि भी दिखाई देंगे। शो में टीवी की
जानी पहचानी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की एंट्री हुई है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×