क्यों साउथ फिल्मों के आगे नहीं टिक रही बॉलीवुड मूवीज?अजय देवगन ने बताई ये बड़ी वजह
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में साउथ की फिल्मों का लगातार बोलबाला देखने को मिल रहा हैं। देखा जाए तो यह बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरीके से राज करते हुए नजर आ रहा हैं। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री इसके आगे काफी फीकी पड़ती दिखाई दे रही है।
11:57 AM Apr 29, 2022 IST | Desk Team
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में साउथ की फिल्मों का लगातार बोलबाला देखने को मिल रहा हैं। देखा जाए तो यह बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरीके से राज करते हुए नजर आ रहा हैं। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री इसके आगे काफी फीकी पड़ती दिखाई दे रही है। वही साल 2022 में साउथ की तीन फिल्मों का दर्शकों के बीच काफी बोलबाला नजर आया। जहां साउथ की फिल्मों का हिंदी डब वर्जन सुपरहिट साबित हुआ है। वही थिएटर्स में लोगों के बीच इन फिल्मों का खासा क्रेज भी देखने को मिला है।जी हाँ यहां हम बात कर रहे हैं अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’, एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की. इन तीनों ने ही 300 करोड़ से अधिक कमाई कर बॉलीवुड की फिल्मों पर डंका बजाया है। लेकिन अब इसको लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टर अजय देवगन ने एक बड़ा खुलासा कर दिया हैं।
Advertisement
सुर्ख़ियों में बने हैं अजय देवगन
दरसअल आजकल अजय देवगन काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इनकी फिल्म ‘रनवे 34’ 29 अप्रैल यानी आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है। और इस फिल्म का प्रमोशन अजय देवगन जोरो-शोरों से करने में लगे हुए हैं। वही फिल्म ‘आरआरआर’ में अजय देवगन का कैमियो रोल था। और हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय देवगन से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है जो साउथ की फिल्में बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही हैं और उन्हें हिंदी बेल्ट में पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं।
अजय ने कह दी बड़ी बात
वही अजय देवगन ने इसका जवाब देते हुए कहा, “ऐसा नहीं है कि यहां की फिल्में वहां नहीं जा रही हैं। किसी ने उस तरह से बस कोशिश नहीं की। किसी ने भी नॉर्थ की फिल्म को साउथ में बड़े पैमाने पर रिलीज करने का जिम्मा नहीं उठाया। अगर कभी कोई कोशिश करेगा तो जरूर होगा। वही साउथ की फिल्में काफी शानदार हैं। यहां वह अच्छा परफॉर्म भी करती हैं। लेकिन हमारी फिल्में भी चल रही हैं। साथ ही साउथ के फिल्ममेकर्स प्लान करते हैं कि उन्हें यह फिल्म नॉर्थ में भी रिलीज करनी है। इसलिए वे लोग नॉर्थ के एक्टर्स को भी फिल्मों में ले रहे हैं। उसी तरीके से वह स्क्रिप्ट प्लान करते हैं कि वह फिल्म पैन इंडिया चले.”
आज रिलीज़ होगी अजय की मूवी
वेल मूवी की बात करे तो आज बड़े परदे पर जय देवगन की ‘रनवे 34’ रिलीज़ हो चुकी हैं। और फिल्म की फर्स्ट रिव्यु की बात करे तो फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। लेकिन आज अजयदेवगन के साथ टाइगर श्रॉफ भी अपनी मूवी हीरोपंती 2 के साथ बड़े परदे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तो अब दोनों सुपरस्टार्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
Advertisement