Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sandeep Reddy Vanga की फिल्म 'Spirit से क्यों बाहर हुईं Deepika Padukone? जानिए सच्चाई

फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका का अचानक बाहर होना

08:00 AM May 27, 2025 IST | Tamanna Choudhary

फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका का अचानक बाहर होना

दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से खुद को अलग कर लिया है। उनकी जगह तृप्ति डिमरी को फाइनल किया गया है। दीपिका ने बोल्ड और हिंसक सीन्स पर आपत्ति जताई थी और साथ ही 40 करोड़ रुपये फीस की मांग की थी, जिसे मेकर्स पूरा नहीं कर सके।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)अब संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’(Spirit) का हिस्सा नहीं होंगी। पहले इस फिल्म में उन्हें प्रभास (Prabhas)के अपोजिट साइन किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को फाइनल कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में कुछ बोल्ड और हिंसक सीन्स को लेकर दीपिका सहज नहीं थीं और उन्होंने इन्हें कम करने का सुझाव दिया था। साथ ही उन्होंने 40 करोड़ रुपये फीस और एक निश्चित शूटिंग शेड्यूल की मांग रखी थी, जो मेकर्स पूरी नहीं कर सके। अब फिल्म में तृप्ति डिमरी लीड रोल निभाएंगी, जो पहले ‘एनिमल’ में नज़र आ चुकी हैं। ‘स्पिरिट’ की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

Advertisement

प्रभास के साथ नहीं दिखेंगी दीपिका

संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की अपकमिंग फिल्म (Upcoming film)‘स्पिरिट ’ (Spirit) को लेकर एक बड़ा बदलाव सामने आया है। पहले इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को प्रभास (Prabhas)के अपोजिट साइन किया गया था, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है। उनकी जगह अब ‘एनिमल’(Animal) फेम तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को फाइनल कर लिया गया है।

बोल्ड सीन्स और हिंसा बनी वजह?

सूत्रों के मुताबिक, ‘स्पिरिट ’(Spirit) एक ए-रेटेड पुलिस बेस्ड एक्शन थ्रिलर (action thriller)फिल्म है जिसमें बोल्ड सीक्वेंस और हिंसक दृश्य शामिल हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका (Deepika)इस तरह के सीन्स को लेकर सहज नहीं थीं और उन्होंने इन्हें कम करने का सुझाव भी दिया। लेकिन जब यह संभव नहीं हो पाया, तो उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट (project) से अलग कर लिया।

फीस और शेड्यूल को लेकर भी मतभेद

रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये फीस मांगी थी, जबकि मेकर्स सिर्फ 20 करोड़ देने को तैयार थे। साथ ही दीपिका इस समय मदरहुड फेज में हैं और उन्होंने एक निश्चित शेड्यूल की मांग की थी, जिसे प्रोडक्शन टीम (Production Team) पूरा नहीं कर पाई।

Big Boss19 और Naagin 7: कलर्स टीवी के टीज़र से मचा हंगामा

तृप्ति डिमरी होंगी नई लीड

अब फिल्म में लीड रोल निभाएंगी तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri), जिन्हें संदीप रेड्डी (Sandeep Reddy) पहले ही ‘एनिमल’ (Animal) में निर्देशित कर चुके हैं। डायरेक्टर चाहते थे कि फिल्म में वही अभिनेत्री हो जो लिखे गए बोल्ड और इंटेंस सीन्स के साथ सहज हो। तृप्ति (Tripti) ने इस पर सहमति जताई है।‘स्पिरिट ’(Spirit) की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने की संभावना है।

Advertisement
Next Article