IPL2022: धोनी ने सड़क के बीचों बीच क्यों खड़ी की बस? कैप्टन कूल ने फिर बदला अपना अंदाज़
इंडियन प्रीमियर लीग जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार 10 टीमें आईपीएल के 15वें सीजन में उतरने वाली हैं जिसका आगाज 26 मार्च से हो रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार 10 टीमें आईपीएल के 15वें सीजन में उतरने वाली हैं जिसका आगाज 26 मार्च से हो रहा है। और आईपीएल के इस नए सीजन से पहले टूर्नामेंट का प्रोमो भी रिलीज किया गया है। जिसमें हमेशा की तरह धोनी का गजब का लुक देखने को मिला है।
इस बार धोनी एक बस ड्राइवर बने हैं और उनका लुक साउथ इंडियन है। हमेशा की तरह इस बार भी आईपीएल ने अपना प्रोमो कमाल का बनाया है। IPL 2022 के प्रोमो में धोनी बस चलाते दिख रहे हैं। वो अचानक बीच सड़क पर ब्रेक लगाते हैं और उसके बाद रिवर्स गीयर डालकर बस को पीछे करते हैं। जिससे पूरा ट्रैफिक रुक जाता है। फिर धोनी बस को बीच सड़क पर ही बंद कर देते हैं और ड्राइविंग सीट से उतरकर बस की सीढ़ियों पर बैठ जाते हैं।
दरअसल धोनी ये सब आईपीएल का सुपरओवर देखने के लिए करते हैं। बीच सड़क में बस खड़ी देख ट्रैफिक पुलिस अफसर भी धोनी से इसकी वजह पूछता है तो उनका जवाब पूरा मामला समझा देता है। धोनी कहते हैं- सुपरओवर चल रहा है। ये टाटा आईपीएल है, ये पागलपन अब नॉर्मल है। आपको बता दें इस बार IPL पिछली बार से अलग फॉर्मेट में खेला जाएगा। IPL में भाग ले रही 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।