Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सर्जियो रामोस का 93 नंबर जर्सी एटलेटिको फैंस के लिए क्यों बना विवाद का कारण?

93 नंबर जर्सी पर एटलेटिको फैंस का गुस्सा, जानिए वजह

07:37 AM Feb 07, 2025 IST | Anjali Maikhuri

93 नंबर जर्सी पर एटलेटिको फैंस का गुस्सा, जानिए वजह

पिछले सीजन सेविला एफसी द्वारा रिलीज़ किये गए स्पेनिश डिफेंडर सर्जियो रामोस अब मैक्सिको के लिए अपना जादू बिखेरते हुए एक्शन में नजर आएंगे, उन्होंने लीगा एमएक्स में खेलने के लिए मोंटेरे के साथ एक डील साइन की है। रामोस मार्च में 39 साल के हो जाएंगे रामोस पिछले आठ महीनों से फ्री एजेंट है। इस डील के कारण रामोस फीफा क्लब वर्ल्ड कप के अगले सीजन में खेल सकते हैं।एक स्पेनिश अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया की कैसे रामोस की जर्सी की वजह से मेड्रिड के कुछ इलाकों में गुस्सा भड़क गया है।

स्पेनिश अख़बार ने लिखा,

रामोस मैक्सिकन क्लब के लिए नंबर 93 जर्सी पहनेंगे, जिससे मैड्रिड के कुछ वर्गों में गुस्सा भड़क गया है।

Advertisement

एटलेटिको के फैंस ने रामोस की जर्सी नंबर ‘93‘ जो उन्होंने चुनी उसको लेकर उनके लिए “petty और provocative” जैसे शब्दों का प्रयोग किया।

रामोस का 93 एटलेटिको फैंस को इस कारण कर रहा है नाराज़

रामोस ने 2014 चैंपियंस लीग फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ लिस्बन के एस्टाडियो दा लूज में 93वें मिनट में बराबरी का गोल किया था।उस समय एटलेटिको पहली बार यूरोप का चैंपियन बनने से कुछ ही मिनट दूर था। लेकिन रामोस के गोल ने फाइनल को अतिरिक्त समय में धकेल दिया था, जहां रियल मैड्रिड ने 4-1 से जीत हासिल की थी।इस वजह से रामोस ने 93 नंबर का टैटू भी अपने पर बनवाया है।

उन्होंने स्पेन के साथ यूरो 2012 जीतने के अलावा साउथ अफ्रीका 2010 में वर्ल्ड कप जीता। उनके बायोडाटा में पांच स्पेनिश लीग खिताब और रियल मैड्रिड के साथ चार चैंपियंस लीग खिताब भी हैं, जहां उन्होंने 16 सीज़न खेले।उन्होंने पिछले साल मई के बाद से कोई आधिकारिक मैच नहीं खेला है जब वह सेविला के लिए खेल रहे थे। मॉन्टेरी मेक्सिको में आर्थिक रूप से सबसे मजबूत क्लबों में से एक है। आमतौर पर रेयाडोस के नाम से जाना जाने वाला यह क्लब तीन मैक्सिकन टीमों में से एक है, जो अगले समर में अमेरिका में खेले जाने वाले विस्तारित क्लब विश्व कप के पहले सीजन में भाग लेगी।

Advertisement
Next Article