Shoaib Ibrahim ने क्यों ठुकराया Bigg Boss 18 का ऑफर? कहा-पर्सनैलिटी का नहीं बल्कि कंटेंट
टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार शोएब इब्राहिम को इस साल बिग बॉस सीजन 18 का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. हाल ही में उन्होंने फैन्स के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शो का हिस्सा न बनने की वजह बताई है.
एक्टर ने दिया बड़ा कारण
शोएब इब्राहिम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बिग बॉस 18 इसलिए नहीं लिया क्योंकि मुझे पर्सनली ऐसा लगता है, हो सकता है कि मैं गलत हूं, मुझे ऐसा लगता है कि बिग बॉस पर्सनालिटी का शो नहीं रहा। अब कंटेंट बेस्ड शो हो गया है, पहले पर्सनालिटी का शो हुआ करता था। अब आप जितना ज्यादा कंटेंट दोगे, आप उतना ज्यादा दिखोगे। आपको दिखाया जाएगा, या आप आगे तक जाओगे, तो इस वजह से।’
कंटेंट का शो बन गया है
शोएब ने कहा कि हो सकता है मैं गलत हूं, पर मुझे पर्सनली ऐसा लगता है कि बिग बॉस जो है वो अब पर्सनैलिटी का शो नहीं रहा है, वो अब कंटेंट का शो बन गया है. पहले के सीजन में ये पर्सनैलिटी का शो हुआ करता था, लेकिन अब वो ऐसा है कि जितना आप कंटेंट दोगे उतना ज्यादा आप दिखोगे या आपको दिखाया जाएगा या आप आगे तक जाओगे, तो ये वजह है. लेकिन, फिर भी, जैसा कि मैंने कहा के इस बार मैं अपने आपको कन्विंस करने में नाकामयाब रहा, लेकिन अगर आगे कर लिया तो देखेंगे.