'लोग घर से जल्दी क्यों निकलते हैं', 40 घंटे के जाम में चली गई 3 की जान, NHAI का बेशर्म बयान
Indore Traffic Jam: इंदौर-देवास के बीच डाकाचिया अर्जुन बड़ौदा में पुल के निर्माण के चलते करीब 40 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा, जिसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद फिर यह मामला इंदौर हाईकोर्ट पहुंचा। जाम को लेकर देवास के एडवोकेट आनंद अधिकारी ने जनहित याचिका दायर की, जिसके बाद पूरी व्यवस्था की पोल खुल गई नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा, लेकिन NHAI का जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। NHAI ने बेशर्म बयान देते हुए कहा कि लोग जल्दी घर से क्यों निकलते हैं।
ये था NHAI का जवाब
NHAI ने जाम और वहां लोगों की मौतों को भ्रामक बताया। साथ ही कहा कि लोग इतनी जल्दी घर से क्यों निकलते हैं? कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई तय की है। लंबे जाम में लोगों की मौत के बाद अब केंद्र सरकार के मंत्रालय से लेकर कलेक्टर, टोल कंपनी, पुलिस कमिश्नर और सड़क बनाने वाली कंपनी सभी कटघरे में हैं और अपनी जवाबदेही से पल्ली झाड़ रहे हैं।
हार्ट अटैक से लोगों की मौत
डाकाचिया अर्जुन बड़ौदा में पुल निर्माण का काम चल रहा है। इस कारण यातायात नहीं चल पा रहा है। उधर, बारिश के कारण आसपास की कच्ची सड़कें गीली हो गईं और जलभराव भी हो गया। इस कारण 27 जून को इस भयंकर जाम के कारण तीन लोगों की जान चली गई थी। दो लोगों को दिल का दौरा पड़ा और वे समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए। वहीं, सांस फूलने से एक कैंसर रोगी की मौत हो गई। जाम करीब 5-6 किलोमीटर तक रहा। वहीं, जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन, एनएचएआई के अधिकारियों और स्वयंसेवकों को भी पसीना बहाना पड़ा। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद करीब 40 घंटे बाद जाम खुल सका। जाम में एंबुलेंस, बसें, निजी वाहन, स्कूल बसें भी फंसी रहीं।
Also Read- MP: हाय रे जमाना! बस इतनी सी बात पति ने पत्नी को दी ऐसी मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह