टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Kavita Kaushik नहीं बनना चाहती हैं मां, वजह जानकर चौंक गया था हर कोई

फिलहाल एक्ट्रेस टीवी की दूनिया से दूर है। कविता अपने पति संग मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही है। एक इंटरव्यू ममें जब एक्ट्रेस से बच्चे पर सवाल किया गया तो कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब।

01:42 PM Aug 14, 2022 IST | Desk Team

फिलहाल एक्ट्रेस टीवी की दूनिया से दूर है। कविता अपने पति संग मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही है। एक इंटरव्यू ममें जब एक्ट्रेस से बच्चे पर सवाल किया गया तो कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब।

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक
अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी फैंस में जानी जाती है। कविता शो एफआईआर में चंद्रमुखी
चौटाला के रोल में नजर आई थी। इस रोल ने एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान दिलाया है।
कविता टीवी के सबसे कान्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस में भी शामिल हुई थी। बाद में
एक्ट्रेस ने इसे अपनी सबसे बड़ी गलती बताई थी। कविता बिग बॉस में ज्यादा समय के
लिए टिक नहीं पाई थी। फिलहाल एक्ट्रेस टीवी की दूनिया से दूर है। कविता अपने पति
संग मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही है। एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से बच्चे पर
सवाल किया गया तो कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब।

Advertisement

कविता 2017 में अपने बेस्ट
फ्रेंड रोनित बिस्वास संग शादी रचाई थी। एक इंटरव्यू में जब कविता से बेबी प्लानिंग
पर बात की गई थी तो एक्ट्रेस को जवाब सुन हर कोई चौंक गया था। दरअसल
कविता कौशिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी
मां नहीं बनना चाहतीं। आखिर कविता कौशिक के मां ना बनने के पीछे की वजह क्या है
?
कविता ने उस इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा
किया था। आइए जानते है कविता के मां ना बनने के पीछे की वजह।

पैरेंट्स नहीं
बनना चाहता कपल-

कविता अपनी मैरिड
लाइफ में काफी खुश है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग फोटो वीडियो शेयर
करते रहते है। फैंस को भी इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद है। लेकिन इस हैप्पी कपल ने
डिसाइड किया है वो कभी पैरंट्स नहीं बनेंगे। कविता ने इस बारे में बात करते हुए एक
इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो बच्चे के संग गलत नहीं करना चाहतीं। क्योंकि अगर
वो 40 की उम्र में बच्चे को जन्म देंगी तो जब उनका बच्चा 20 साल का होगा वो और उनके
हसबैंड बूढ़े हो जाएंगे।

कविता ने आगे कही
कि वो नहीं चाहती कि 20 साल की उम्र में ही बच्चे पर बूढ़े पैरेंट्स का ख्याल रखने
की जिम्मेदारी आ जाए। इसके साथ ही कविता ने ये भी कहा था कि वो और उनके पति नहीं
चाहते कि भीड़भाड़ वाले शहर में उनका बच्चा बड़ा हो और उसे अपनी लाइफ में काफी
स्ट्रगल करना पड़े।

Advertisement
Next Article