कंगना रनौत क्यों नहीं बनती प्राइवेट पार्टीज का हिस्सा? एक्ट्रेस ने लता मंगेशकर से की खुद की तुलना
कंगना ने उन बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा है जो पैसे कमाने के लालच में प्राइवेट पार्टीज और शादी में डांस करते हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस खुद को लता मंगेशकर से कम्पेयर किया है।
03:33 PM Dec 23, 2022 IST | Desk Team
कंगना रनौत अपनी फिल्मो से ज़्यादा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। उन्हें जो कुछ कहना होता है वो बिना सोचे-समझे, बिना किसी की परवाह किए कह डालती हैं। ऐसे में अब कंगना ने उन बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा है जो पैसे कमाने के लालच में प्राइवेट पार्टीज और शादी में डांस करते हैं। आपको बता दें, इस तरह से प्राइवेट पार्टीज और शादियों में जाने के लिए सेलिब्रिटीज को भारी रकम मिलती है।
Advertisement
हर सेलिब्रिटी के उसकी सक्सेस के हिसाब से कुछ मार्किट रेट फिक्स होते हैं, जो उन्हें ऑफर कर आम लोग या पॉलिटिशियंस अक्सर उन्हें अपने पर्सनल इवेंट्स में इन्वाइट करते हैं। ऐसे में कंगना रनौत को भी इस तरह के कई ऑफर्स आते हैं। लेकिन ये बात और है कि एक्ट्रेस इन ऑफर्स को यूं ही ठुकरा देती हैं। कंगना खुद कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो ऐसी पार्टीज और शादी का हिस्सा नहीं बनती।
वहीं, अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात पर ठप्पा लगाया है। साथ ही एक्ट्रेस ने खुद को लता मंगेशकर से कम्पेयर किया है। दरअसल, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर और उनकी छोटी बहन आशा भोसले नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में आशा भोसले बता रही हैं कि लता मंगेशकर ने कभी शादियों में गाना नहीं गाया। एक बार उन्हें एक मिलियन डॉलर का ऑफर मिला था और उन्हें कहा गया कि आप सिर्फ 2 घंटे के लिए शादी में आ जाओ, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
सिंगर के इस फैसले की तारीफ करते हुए कंगना ने लिखा, “एग्री!!! मैंने खुद भी कभी किसी शादी या प्राइवेट पार्टी में डांस नहीं किया, जबकि मेरे पास सबसे पॉपुलर गाने हैं…भारी-भरकम रकम वाले ऑफर भी मैने ठुकारा दिए…इस वीडियो को देखकर अच्छा लगा…लता जी सच में बहुत इंस्पायरिंग हैं।”
Advertisement