PAKvsAUS: हार के मुँह से मैच निकालने के बाद भी गुस्से में क्यों हैं शोएब अख्तर
पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रही।
पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रही। बाबर की 196 रनों की पारी की वजह से पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 400 के स्कोर को पार कर सकी। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर भी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं लेकिन उन्होंने मैच की पिच को लेकर पीसीबी पर निशाना साधा है।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘आपने इतनी थकी हुई विकेट बनाई जिसे देखकर किसी को भी नींद आ जाए। इतना ऐतिसाहिक दौरा था। ऐसे में इतनी थकी हुई पिच बनाकर आप क्या साबित करना चाहते थे। आपके पास शाहीन अफरीदी जैसे तेज गेंदबाज हैं फिर क्या सोच है। खैर ये मेरे समय पर भी होता था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘तीसरे टेस्ट के लिए ऐसी पिच बनाने की जरूरत है जिससे रिजल्ट निकले फिर चाहे हम ही क्यों ना हारे। हारने से क्या होगा। हम कुछ सीखेंगे ही, कम से कम कुछ करेंगे तो सही। आप 500 रन बनवा रहे हैं। जैसे भारत के दौरे पर पिच बनती थी। वह लोग आकर 500-500 रन बनवा देते थे। सहवाग अकेला 300 रन बना देता था। मैं बल्लेबाजों से उनका श्रेय नहीं लेना चाहता लेकिन आप गेंदबाजों के लिए भी तो पिच पर कुछ छोडें।’