W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

WI vs AUS: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, तोड़ा रिची बेनो का 63 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड

02:37 PM Jun 27, 2025 IST | Anjali Maikhuri
wi vs aus  पैट कमिंस ने रचा इतिहास  तोड़ा रिची बेनो का 63 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड
Pat Cumi
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने रिची बेनो के 63 साल पुराने टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़कर एक बार फिर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। यह सब WI vs AUS मैं WI  के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में हुआ; कमिंस ने दिग्गज ऑलराउंडर का रिकॉर्ड तोड़ा। पहले टेस्ट में देखा गया कि बारबाडोस में दोनों टीमों का गेंदबाजी में दबदबा रहा।

पिछले कुछ सालों में कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अगर पिछले दो सालों पर नजर डालें तो उनके नाम दो आईसीसी खिताब हैं। 2023 वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मेस 2023 दो सबसे महत्वपूर्ण जीत हैं; इतना ही नहीं, वह ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज को बरकरार रखने और घर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने में भी सफल रहे हैं।

 

Image Source: Social Media
Pat Cummins

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में अपने विपरीत नंबर के खिलाड़ी रोस्टन चेस को आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पहले टेस्ट से पहले कमिंस के नाम बतौर टेस्ट कप्तान 137 विकेट थे और वह बेनाउड के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक विकेट दूर थे। वह पहले दिन कीसी कार्टी को आउट करके बेनाउड के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गए थे, लेकिन दूसरे दिन वह बेनाउड से आगे निकल गए और अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं।

कमिंस अब टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान हैं। बतौर कप्तान उनके नाम 139 विकेट हैं और उनसे आगे अभी भी एक खिलाड़ी है और वह हैं इमरान खान, जिनके नाम 187 विकेट हैं।

Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
Advertisement
×