Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पत्‍नी ने लिया अपने आलसी पति के खिलाफ एक्शन, थमाई यह अनोखी शॉपिंग लिस्‍ट

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसबुक पर पैरेंटिंग से संबंधित पोस्ट शेयर करने वाली एक मॉमी ब्लॉगर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

01:33 PM Aug 03, 2019 IST | Desk Team

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसबुक पर पैरेंटिंग से संबंधित पोस्ट शेयर करने वाली एक मॉमी ब्लॉगर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसबुक पर पैरेंटिंग से संबंधित पोस्ट शेयर करने वाली एक मॉमी ब्लॉगर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। लोग इसकी खूब तारीफें  भी कर रहे हैं और इसका जा भी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कैरल एलपर्ट नाम की इस ब्लॉगर ने अपनी पोस्ट में एक बेहद अलग सी शॉपिंग लिस्ट साझा करी है। पत्नी ने ये लिस्ट अपने आलसी पति को दी थी। लोग इस शॉपिंग लिस्ट को देखकर खूब हंसी मजाकर कर रहे है।
Advertisement

फेसबुक पर शेयर की फोटो 

अमेरिका में रहने वाली कैरन दो बच्चों की मां भी है। उसने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है ओह माय गॉड मेरे पति सुबह से सोफे पर लेटे हुए हैं। मैं घर का सारा काम कर रही हूं। मैं उनसे हद से ज्यादा परेशान हो गई हूं। इसलिए मैंने उन्हें घर का सामान लाने के लिए भेजा दिया और स्पेशल शॉपिंग लिस्ट थमा दी। और हां मैंने अपना फोन भी साइलेंट कर लिया। 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैरन की और से शेयर की गई लिस्ट में ऐसा सामान लिखा गया है। जो कहीं से भी नहीं मिलेगा। कैरन की इस पोस्ट को अभी तक 70 हजार से ज्यादा लाइक्स और 20 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। वहीं 58 हजार से ज्यादा बार इस पोस्ट को शेयर किया गया है। 

क्‍या-क्‍या है लिस्‍ट में

कैरन ने अपने पति को लिस्‍ट थमाई, असल में उसमें से एक भी सामान लाख ढूंढ़ने पर नहीं मिलता। क्‍योंकि लिस्‍ट में लिखा है- 3 per cent milk, seedless strawberries, fat-free hummus, wheat thins (the ones in the blue box), unsour cream, diet diet coke (you might ask because it’s new), mellow cheese, organic Pop Tarts.

अब लोगों ने भी पूछें अजीब सवाल

कैरन की इस पोस्ट पर अब यूजर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने सवाल किया कि ये लिस्ट उन्हें थमा तो दी लेकिन वो बाजार से क्या लेकर आए हैं। जबिक एक अन्य यूजर ने पूछा कि मुझे लिस्ट पढ़कर बहुत मजा आया। 
इतना ही नहीं कैरन अपने ब्लॉग में अक्सर अपने पति को लेकर कुछ-कुछ चुटकुले सुनाती रहती है। हालांकि वह अपने पति के लिए कहती है कि वो हमेशा मेरी सहायता करते हैं। 
Advertisement
Next Article