टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पत्नी ने पति की फरमाइश पर नहीं बनाई सेव की सब्ज़ी तो छोड़कर चला गया घर, अब ऐसे हुआ समझौता

अक्सर ऐसा होता है जब पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नोकझोंक होती रहती है। लेकिन एक बुजुर्ग दंपत्ति के बीच ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

08:26 AM Nov 29, 2019 IST | Desk Team

अक्सर ऐसा होता है जब पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नोकझोंक होती रहती है। लेकिन एक बुजुर्ग दंपत्ति के बीच ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

अक्सर ऐसा होता है जब पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नोकझोंक होती रहती है। लेकिन एक बुजुर्ग दंपत्ति के बीच ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया। जी हां दरअसल देवास में एक बेहद रोचक मामला सामने आया है। जहां पर दंपत्ति के बीच सेव की सब्जी न बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था।
Advertisement
हुआ कुछ यूं कि पति ने अपनी पत्नी से सेव की सब्जी बनाने की फरमाइश की थी,लेकिन पत्नी ने पति के कहने पर सेव की सब्जी बनाई नहीं। तो बस पत्नी की इसी बात से गुस्सा होकर पति घर छोड़कर चला गया था। इस दौरान खास बात यह है इन दोनों के बीच ये झगड़ा 17 सालों तक चला है। 
हुई थी सेव की सब्जी के लिए लड़ाई
यह ताजातरीन मामला देवास की नोट बैंक प्रेस से रिटायर हुए एक 79 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी 72 वर्षीय पत्नी के बीच का है। नौकरी से रिटायर होने के बाद इस बुजुर्ग ने अपनी सारी संपत्ति और पैसा अपनी पत्नी के नाम कर दिया था। 
एक दिन उनका मन हुआ सेव की सब्जी खाने को इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी से फरमाइश कर दी। इसी दौरान पत्नी ने अपने पति से बाजार से सेव लाने को कह दिया। अब आखिर पति देव करें तो करें क्या…क्योंकि उने पास तो पैसे है नहीं उन्होंने तो अपने सारे पैसे पत्नी के पास जमा कराएं हुए हैं।
अब हुआ कुछ यूं कि पत्नी ने ना तो अपने पति को बाजार से सेव लाने के लिए पैसे दिए और न खुद लेकर आइ। लास्ट में हुआ ये कि पति का सेव की सब्जी खाने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह गया। अब ऐसे में गुस्सा हो रखें पति महोदय अगले दिन घर छोड़कर चले गए और महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में झोपड़ी बनाकर रहने लगें। इसके बाद जब पति महोदय ने अपने खाते में पेंशन का पैसा मंगाना शुरू कर दिया तब पत्नी सीधा अदालत जा पहुंची। 
इस दपंत्ति के बीच जज ने सुलाह करवाई
जज साहब ने इस दपंत्ति जोड़े से एक-एक करके बात की और दिलचस्प बात यह है कि दोनों के बीच समझौता कराने के लिए जज ने खुद स्टाफ मेंबर को पैसे देकर सेव लाने के लिए भेजा था। जिसके बाद यह पैकेट उन्होंने पत्नी को सौंप दिया। इतना ही नहीं जज साहब ने पत्नी को आदेश भी दिया कि घर जाकर सबसे पहले वह अपने पति को सेव की सब्जी बनाकर खिलाएं। इसके बाद ये दपंत्ति एक-साथ घर वापस चले गए। 
घर जाकर पत्नी ने सेव की सब्जी बनाई और दोनों ने बड़े चाव से खाई। जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश में से एक है सेव की सब्ज़ी। मगर अगले दिन दोबारा से दोनों कोर्ट पहुंचे। क्योंकि अभी भी दोनों को एक-दूसरे पर यकीन करन पाना बेहद मुश्किल था पति का कहना था कि क्या भरोसा कि पत्नी आगे भी साथ ऐसे ही मिल जुलकर साथ रहेगी या नहीं। 
इस बात पर जब जज ने उनसे उनकी राय पूछी तब पति का इस बात पर कहना था कि उसकी पत्नी को शिरडी में सांई बाबा के सामने कसम खानी होगी। जिसके बाद दोनों शिरडी गए और वहां से लौटकर आने के बाद साथ रहने के लिए मान गए। 
Advertisement
Next Article