Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या अनुपमा में फिर दिखेंगे अनुज? गौरव खन्ना ने किया खुलासा

गौरव खन्ना ने अनुपमा में अपने किरदार पर की बात

03:34 AM Apr 21, 2025 IST | Tamanna Choudhary

गौरव खन्ना ने अनुपमा में अपने किरदार पर की बात

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने खुलासा किया है कि वे फिर से शो में दिखाई देंगे। गौरव ने इस भूमिका को इतने सच्चे और भावुक अंदाज़ में निभाया कि दर्शकों का उनसे गहरा जुड़ाव हो गया है।

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ बीते कुछ सालों से टेलीविज़न की दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ता आ रहा है। इस शो में कई यादगार किरदार आए और गए, लेकिन अनुज कपाड़िया जैसा किरदार लोगों के दिलों में बस गया। इस भूमिका को अभिनेता गौरव खन्ना ने इतने भावुक और सच्चे अंदाज़ में निभाया कि दर्शकों का उनसे जुड़ाव एक अलग ही स्तर पर पहुँच गया।

2024 में लिया शो से ब्रेक

2024 की शुरुआत में, जब शो में एक नया लीप लाया गया, तो गौरव ने अनुज का किरदार छोड़ने का फैसला किया। यह खबर आते ही फैंस में मायूसी छा गई। सोशल मीडिया पर उनके किरदार की वापसी की माँग लगातार उठती रही। लेकिन गौरव चुप रहे… अब तक।

Advertisement

गौरव खन्ना का बड़ा बयान

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा, “अनुज मेरे लिए एक अल्पविराम है, पूर्ण विराम नहीं।”इस बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। गौरव ने बताया कि निर्माता राजन शाही ने अनुज के किरदार को शो से हटाया जरूर है, लेकिन उसे खत्म नहीं किया गया है। यह कहानी का हिस्सा फिर कभी बन सकता है।

क्या होगी वाकई वापसी?

गौरव ने ये भी कहा कि “यह भारतीय टेलीविजन है, यहाँ कुछ भी संभव है।” उन्होंने यह साफ किया कि अभी वापसी पक्की नहीं है, लेकिन भविष्य में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ था, तो उन्होंने सिर्फ 5 मिनट में हाँ कर दी थी क्योंकि वो और अनुज असल ज़िंदगी में काफी हद तक एक जैसे हैं।

‘JAAT’ पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, Sunny-Randeep पर केस दर्ज

कास्टिंग को लेकर हुआ था विवाद

गौरव ने एक खुलासा करते हुए कहा कि कई लोगों ने निर्माता से कहा था, “गौरव को मत लो, कोई बड़ा नाम लो।”लेकिन राजन शाही ने उन पर विश्वास जताया और गौरव ने भी उस भरोसे को निभाया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुज कपाड़िया की शो में वापसी होती है, या यह सिर्फ एक उम्मीद भर है। लेकिन गौरव की बातों से इतना जरूर साफ है कि कहानी अभी बाकी है…

Advertisement
Next Article