टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

File No 323 में दिखेंगी Vijay Mallya की अय्याश जिंदगी, ये फेमस Director निभाएगा भगोड़े का रोल

अनुराग कश्यप कि गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में की जाती है, लेकिन फिल्मों को निर्देशित करने अलावा वह एक्टिंग भी शानदार करते हैं। भारत के भगौड़ों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे दिग्गज बिजनेसमैन्स द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स पर बेस्ड फिल्म बनने जा रही है।

01:18 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

अनुराग कश्यप कि गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में की जाती है, लेकिन फिल्मों को निर्देशित करने अलावा वह एक्टिंग भी शानदार करते हैं। भारत के भगौड़ों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे दिग्गज बिजनेसमैन्स द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स पर बेस्ड फिल्म बनने जा रही है।

बॉलीवुड के फेमस
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की गिनती इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स में की जाती
है। मगर डायरेक्शन के अलावा वह एक्टिंग काफी शानदार करते हैं।
अकीरा‘, ‘धूमकेतुऔर मुक्काबाजजैसी तमाम
फिल्मों में अनुराग कश्यप बतौर एक्टर नजर आए हैं। वहीं उनके निर्देशन की बात करें
तो
गैंग्स ऑफ वासेपुर‘, ‘रमन राघवऔर ब्लैक फ्राइडेजैसी बेहतरीन
फिल्में बना चुके अनुराग हर बार पब्लिक को अपनी स्किल्स से इंप्रेस कर पाने में
कामयाब रहे हैं।

Advertisement

चाहे निर्देशन और या फिर एक्टिंग अनुराग दोनों की गजब करते है लेकिन लगता है
कि अभी तक लोगों को उनका बेस्ट परफार्मेंस देखने को नहीं मिला है। अनुराग अपनी
आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरें है कि अनुराग कश्यप जल्द ही निर्देशक
कार्तिक की फिल्म में भगोड़े विजय माल्या का किरदार निभाते नजर आएंगे।

कार्तिक के इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। वह भारत के
भगौड़ों को लेकर फिल्म ला रहे हैं जो भारत के करोड़ों रुपये लूटकर विदेशों में भाग
गए हैं। खासतौर पर यह फिल्म विजय माल्या
, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी
जैसे दिग्गज बिजनेसमैन्स द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स पर आधारित होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता लगातार अनुराग कश्यप से फिल्म
में विजय माल्या का किरदार निभाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म
विजय माल्या को बड़े पैमाने पर दिखाने की प्लॉनिंग की गई है। खासतौर पर डायरेक्टर
कार्तिक फ्लाइट्स
, चार्टर्स, पार्टियों, हसीनाओं और स्पाइसी खबरों से घिरे रहने वाले विजय माल्या के किरदार को एकदम तड़क-भड़क तरीके से पेश करना चाहते
हैं।

बता दें कि कथित तौर पर फिल्म का नाम फाइल नंबर 323 है जो 20 नवंबर से मुंबई में फ्लोर पर आ
जाएंगी। मुंबई के अलावा यूके सहित विभिन्न यूरोपीय देशों में फिल्म की शूटिंग की
जाएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म निर्माता कलोल दास
, मिहिर मुट्टा, प्रतिभा व्यास और वकील खान की ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।

 

 

Advertisement
Next Article