टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विराट-धोनी के बिना होगा युवाओं का टेस्ट

कोहली, धोनी के बिना उतरने जा रही टीम के युवा खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां ईडन गार्डन में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले में कड़ा इम्तिहान होगा।

01:04 PM Nov 04, 2018 IST | Desk Team

कोहली, धोनी के बिना उतरने जा रही टीम के युवा खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां ईडन गार्डन में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले में कड़ा इम्तिहान होगा।

कोलकाता : नियमित कप्तान विराट कोहली और अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरने जा रही भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां ईडन गार्डन में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले में कड़ा इम्तिहान होगा। कप्तान विराट को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है जबकि भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी धोनी को चयनकर्ताओं ने टी-20 की टीम से बाहर कर दिया है। हालांकि विराट का कहना है कि धोनी ने युवा खिलाड़ियों को टी-20 में मौका देने के लिए खुद इस फॉर्मेट से फिलहाल अलग होने का फैसला किया है।

Advertisement

विराट को विश्राम दिए जाने के बाद टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गयी है जिनकी अगुवाई में भारत ने इस साल एशिया कप जीता था। विराट को एशिया कप में भी आराम दिया गया था। भारत की टी-20 टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें 2020 के टी-20 विश्व कप के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मुकाबले में सभी निगाहें खास तौर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर रहेंगी जो इस समय उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं।

पंत ने अब तक पांच टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में धोनी के पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रहती है जबकि पंत को अब टी-20 में यह जिम्मेदारी उठानी होगी। पंत को यह भी ध्यान रखना होगा कि टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी मौजूद हैं जो विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

टीम में इस समय विकेटकीपर के लिए कड़े प्रतिस्पर्धा है और कोई भी खिलाड़ी अपनी जगह को हलके में नहीं ले सकता। पंत के अलावा जिन युवा खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी उनमें 23 साल के श्रेयस अय्यर और 19 साल के वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। इनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को अंतिम एकादश में मौका मिलता है या नहीं, इस पर भी नजरें रहेंगी।

पंत के लिए बड़ा मौका : रोहित

Advertisement
Next Article