Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Elvish Yadav क्या बनेंगे Khatron Ke Khiladi सीजन 15 का हिस्सा? सामने आया वीडियो

क्या खतरों के खिलाड़ी 15 में दिखेंगे एल्विश यादव? वायरल वीडियो से बढ़ी उम्मीदें

05:01 AM Apr 13, 2025 IST | Yashika Jandwani

क्या खतरों के खिलाड़ी 15 में दिखेंगे एल्विश यादव? वायरल वीडियो से बढ़ी उम्मीदें

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एल्विश यादव ने एक महीने के प्रोजेक्ट की बात की है, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आ सकते हैं। मेकर्स ने भी कई सेलेब्रिटीज से संपर्क किया है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले एल्विश का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। वीडियो में एल्विश की बातों से कई कयास लगाए जा रहे हैं, खासकर ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अपकमिंग सीजन को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।

एल्विश यादव ने क्या कहा

इस वायरल वीडियो में एल्विश यादव कार में बैठे नजर आ रहे हैं और कहते हैं, “अभी तो घर जा रहा हूं और मैं सिर्फ आज के लिए यहां हूं, फिर निकल जाऊंगा दूसरी जगह, नहीं तीसरी जगह।” इसके बाद वह आगे कहते हैं, “इस बार एक नई जगह जा रहा हूं और एक महीने के लिए वहीं रुकूंगा। बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है तुम्हारे भाई का, तो मजा आने वाला है।”

यूजर – KKK कंफर्म

एल्विश की इन बातों के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगाने में जुट गए हैं। कई लोगों को लग रहा है कि एल्विश शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “KKK कंफर्म!” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “एल्विश का वीडियो देखकर लग रहा है कि ये खतरों के खिलाड़ी का हिंट है।”

गौरतलब है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर इन दिनों चर्चाएं जोरों पर हैं। हाल ही में शो के निर्माता बनिजय एशिया के शो से हटने की खबरें सामने आई थीं, जिससे फैंस थोड़े परेशान हो गए थे। ऐसे में एल्विश यादव का ये वीडियो दर्शकों को उम्मीद की एक नई किरण देता नजर आ रहा है।

मेकर्स ने किया संपर्क

सूत्रों के अनुसार, ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इस सीजन के लिए मेकर्स ने कई सेलेब्रिटीज से संपर्क किया है और एल्विश यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

Elvish Yadav ने Ankita Lokhande से पूछा ऐसा सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Advertisement

फैंस का लगेगा जैकपोट

अब देखना दिलचस्प होगा कि एल्विश जिस “नई जगह” की बात कर रहे हैं, क्या वह वाकई की शूटिंग लोकेशन होगी या फिर मामला कुछ और ही सामने आता है। लेकिन इसमें कोई दोराहे नहीं है कि अगर एल्विश यादव खतरों के खिलाड़ी में नजर आते हैं, तो उनके फैंस के लिए जैकपॉट से कम नहीं होगा। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि एल्विश अपने डर का सामना कर पाते हैं या नहीं।

Advertisement
Next Article