Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विलियमसन ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

केन विलियमसन ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 148 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को संकट से निकालते हुए विश्व कप के ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट पर 291 रन का सम्मानजनक स्कोर दिया।

07:49 AM Jun 23, 2019 IST | Desk Team

केन विलियमसन ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 148 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को संकट से निकालते हुए विश्व कप के ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट पर 291 रन का सम्मानजनक स्कोर दिया।

मैनचेस्टर : कप्तान केन विलियमसन ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 148 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को संकट से निकालते हुए विश्व कप के ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट पर 291 रन का सम्मानजनक स्कोर दिया। विलियमसन ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाये थे। 
Advertisement
उन्होंने शुरूआती ओवर में मिले झटकों के बावजूद संभलकर खेलते हुए कीवी पारी को संभाला। अपना 13वां वनडे शतक लगाने वाले विलियमसन ने 154 गेंद की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई न्यूजीलैंड टीम को शुरूआती ओवर में ही बायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल ने झटका दिया जब सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। कोटरेल ने 56 रन देकर चार विकेट लिये। इसके बाद विलियमसन और रोस टेलर ने 160 रन की साझेदारी की। टेलर ने 95 गेंद में 69 रन बनाये। 
न्यूजीलैंड के 50 रन 15वें ओवर में पूरे हुए जब टेलर ने जैसन होल्डर की शार्टगेंद पर चौका लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने 24वें ओवर में अर्धशतक पूरे किये। क्रिस गेल ने टेलर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। दूसरी ओर विलियमसन ने रोच को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया । कोटरेल ने दूसरे स्पैल में टाम लाथम (12) और विलियमसन को आउट किया।
Advertisement
Next Article