Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विंडीज का विदेशी लीगों में खेलना बेहतर होगा : सैमी

NULL

07:07 PM Jun 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान डैरेन सैमी ने कहा है कि मौजूदा बोर्ड प्रशासन के नेतृत्व में राष्ट्रीय विंडीज टीम का प्रतिनिधित्व करने के बजाय देश के शीर्ष खिलाड़ी विदेशी ट्वंटी 20 लीगों में खेलना बेहतर समझते हैं। वेस्टइंडीज को आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप का खिताब दिला चुके सैमी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की हमेशा सार्वजनिक मंच पर आलोचना करते रहे हैं।

Advertisement

source

वहीं कैरेबियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो का भी बोर्ड के साथ केंद्रीय अनुबंध और भुगतान के मुद्दे पर विवाद चल रहा है जिसके विरोध स्वरूप टीम ने 2014 में भारत दौरे को बीच में ही छोड़ दिया था।

source

क्रिकेट वेस्टइंडीज(सीडब्ल्यूआई) ने इस विवाद के चलते ही टीम के अनुभवी और शीर्ष खिलाड़ियों को ही राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया है और नये नियम के अनुसार केवल घरेलू टूर्नामेंटों में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही अंतरराष्ट्रीय सीरीज में चुनने का फैसला किया है जिसकी वजह से दुनियाभर की विदेशी लीगों में खेल रहे कैरेबियाई खिलाड़ी फिलहाल टीम से बाहर है।

source

वेस्टइंडीज को दो बार विश्व ट्वंटी 20 का खिताब दिला चुके सैमी ने कहा, ”मैं किसी खिलाड़ी को किसी विदेशी लीग में खेलने से कैसे मना कर सकता हूं जब इसी से उसका परिवार चल रहा है।” हालांकि फिलहाल वेस्टइंडीज टीम सीमित ओवर प्रारूप में काफी पीछे चली गयी है और रविवार को ही संपन्न हुई चैंपियंस ट्राफी के लिये इस बार क्वालीफाई तक नहीं कर सकी जहां आठवें नंबर की पाकिस्तान चैंपियन बनी।

source

कैरेबियाई टीम फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में नौवें स्थान पर है। भारत में हुये ट्वंटी 20 विश्वकप में टीम को खिताब दिलाने के बाद बोर्ड पर सार्वजनिक रूप से बरसने के बाद से ही 33 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर टीम से बाहर चल रह हैं।

source

सैमी ने कहा, ”हमारा आधारभूत ढांचा फिलहाल जैसा है उससे तो हमारा कुछ भला नहीं होने वाला है। मुझे डर है कि कहीं आयरलैंड और स्काटलैंड के खिलाफ हमें रेलीगेशन न झेलना पड़े।” आईसीसी विश्वकप 2019 के लिये भी विंडीज टीम पर सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाने का खतरा मंडरा रहा है जिसे 23 जून से भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में हर हाल में जीत जरूरी है।

Advertisement
Next Article