For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Winter Fusion Outfit: फ्यूजन आउटफिट से मिलेगा स्टाइलिश लुक, हर सेलिब्रेशन के लिए हैं परफेक्ट

05:30 AM Dec 03, 2024 IST | Priya Mishra
winter fusion outfit  फ्यूजन आउटफिट से मिलेगा स्टाइलिश लुक  हर सेलिब्रेशन के लिए हैं परफेक्ट

सर्दी का मौसम आते ही भारत में शादी का सीज़न भी शुरू हो जाता है। नवंबर और दिसंबर में भारत में लाखों शादियां होती हैं और ऐसे में ठंड भी काफी पड़ती है।

सर्दी में होने वाली शादियों में भी महिलाओं के लिए खूबसूरत दिखना भी बेहद जरूरी होता है।

यदि आपके घर में भी कोई शादी होने वाली है और आप बिल्कुल ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो कुछ इंडो फ्यूजन लुक्स ट्राई कर सकती हैं, जो आपको न सिर्फ सर्दी में एक हॉट लुक देंगे बल्कि आपको ठंड से भी बचाने में मदद करेंगे।

चलिए जानते हैं कुछ विंटर फ्यूजन एथनिक लुक्स के बारे में जो आपको परफेक्ट लुक देंगे।

फूल लेंथ जैकेट और अनारकली सूट

सर्दी की शादी के लिए अनारकली सूट के साथ आप फूल लेंथ जैकेट पहन सकते हैं। इसके लिए आप ब्लैक और व्हाइट कलर की एथनिक जैकेट खरीद लें क्योंकि ये कॉम्बिनेशन ज्यादातर सभी कलर के आउटफिट्स के साथ चल जाती हैं।

इन एथनिक जैकेट के साथ आप चाहें तो बेल्ट भी स्टाइल कर सकती हैं, यह देखने में काफी स्टाइलिश लगती है। ऐसे जैकेट को स्टाइल करते समय ध्यान रखें कि कुर्तियां बिल्कुल लॉन्ग होनी चाहिए।

ए लाइन ड्रेस और श्रग

ए-लाइन ड्रेस महिलाओं के लिए एक बेहद फ्लैटरिंग और कंफर्टेबल ऑप्शन है, क्योंकि यह हर बॉडी टाइप पर बहुत अच्छे से फिट होती है। सर्दियों में, इसे एक लंबे स्लीव वाले श्रग के साथ पेयर किया जा सकता है।

इसे आप शादियों में, किसी खास पार्टी या फेस्टिव इवेंट्स में पहन सकती हैं। यह एक क्लासिक एथनिक और फ्यूजन आउटफिट होता है, जिसे आप सिंपल हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ एक्सेसराइज कर सकती हैं।

गाउन और केप

यदि आप शादी में गाउन पहनना चाहती हैं तो इसके लिए लेयर्ड या ड्रेप्ड गाउन चुन सकते हैं, जिसका कलर थोड़ा सा ब्राइट होना चाहिए।

ऐसे गाउन के साथ आप ऊपर से केप पहनें क्योंकि यह आपके गाउन को बिल्कुल अलग लुक देगा। साथ ही केप से आपको सर्दी में भी गर्मी का एहसास होगा।

साड़ी और जैकेट

सर्दी के मौसम में साड़ी पहन रही हैं तो उसे और भी स्टाइलिस्ट बनाने के लिए एक बेल्ट जैकेट के साथ पेयर करें, जो पूरे लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बना देगा।

साड़ी को विंटर फ्रेंडली बनाने के लिए आप सिल्क या वूल फैब्रिक की साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी के साथ बिल्कुल ट्रेडिशनल टेंपल जूलरी भी कैरी कर सकती हैं और मेकअप को थोड़ा बोल्ड रखें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×