For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RJ Mahvash संग डेटिंग रूमर्स को लेकर Siddhu ने Chahal की खींची टांग, कहा- ‘गर्लफ्रेंड बदल लेता है…’

08:48 AM Jul 06, 2025 IST | Tamanna Choudhary
rj mahvash संग डेटिंग रूमर्स को लेकर siddhu ने  chahal की खींची टांग  कहा  ‘गर्लफ्रेंड बदल लेता है…’

द ग्रेट इंडियन कपिल शो ( The Great Indian Kapil Show) के ताज़ा एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया ( Social Media) पर हलचल मचा दी है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल( Cricketer Yuzvendra Chahal) , जो अक्सर अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को चकमा देते हैं, इस बार खुद सवालों के घेरे में आ गए। जब नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Siddhu) ने चहल ( Chahal) पर मजाकिया कमेंट करते हुए उनकी ‘गर्लफ्रेंड बदलने’ की बात कही, तो पूरे सेट पर हंसी गूंज उठी। लेकिन चहल का जवाब – “इंडिया को पता चल चुका है, चार महीने पहले ही” – सुनकर सभी चौंक गए। क्या ये आरजे महवश ( RJ Mahvash ) के साथ उनके रिलेशनशिप (Relationship)  की ओर इशारा था? सोशल मीडिया (Social Media) पर पहले से ही दोनों के बीच डेटिंग की खबरें थीं, और अब इस एपिसोड ने फैंस की जिज्ञासा और बढ़ा दी है। क्या ये सिर्फ मजाक था या चहल ( Chahal) ने कर दिया अपने रिश्ते को अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार? सच्चाई जानने के लिए सबकी निगाहें अब चहल और महवश पर टिकी हैं।

नेटफ्लिक्स पर लौट आया हंसी का तूफान!

कॉमेडी का बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा का सुपरहिट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ हर शनिवार नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को हंसी का डोज़ दे रहा है। ताज़ा एपिसोड में खेल और मनोरंजन का जबरदस्त तड़का देखने को मिला जब भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे शो में मेहमान बनकर आए। इस मजेदार एपिसोड में गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा शामिल हुए और कपिल व उनकी टीम के साथ ठहाकों की बरसात कर दी।

Navjot Singh Siddhu
चहल की टांग खींचते नजर आए सिद्धू

चहल की टांग खींचते नजर आए सिद्धू

शो में सबसे दिलचस्प पल तब आया जब नवजोत सिंह सिद्धू ने युजवेंद्र चहल को निशाने पर ले लिया। IPL की चर्चा के दौरान सिद्धू ने चहल की तरफ इशारा करते हुए मजेदार टिप्पणी की, “छोटा तीर घाव करे गंभीर… जहां सब भाग खड़े होंगे, वहां चहल खड़े रहते हैं। टीम न बदलें, पर गर्लफ्रेंड बदल लेते हैं!” सिद्धू की इस बात पर वहां मौजूद सभी मेहमानों और कपिल की टीम ने जमकर ठहाके लगाए।

Kapil- Rishab
कपिल और ऋषभ ने भी चहल के लिए मजे

कपिल और ऋषभ ने भी जोड़ा मसाला

सिद्धू की चुटकी के बाद कपिल शर्मा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने सिद्धू की तरफ इशारा करते हुए कहा, “आपका भी इंस्टाग्राम पर पूरा ध्यान रहता है, आपके ज़माने में ये सब नहीं था वरना आप भी पकड़े जाते।” यह सुनकर पूरा सेट हंसी से गूंज उठा। मौके पर मौजूद ऋषभ पंत भी मजाक में कूद पड़े और बोले, “वो आज़ाद हैं।”

Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल के बयान ने सभी को किया हैरान

 

चहल का जवाब और फिर से गरमाए रूमर्स

इन सभी मज़ाक के बीच युजवेंद्र चहल का एक बयान सभी का ध्यान खींच गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “इंडिया को पता चल चुका है। चार महीने पहले ही।” इस एक लाइन ने चहल और आरजे महवश के बीच चल रही डेटिंग अफवाहों को एक बार फिर हवा दे दी। सोशल मीडिया पर अब लोग अंदाजा लगाने लगे हैं कि क्या चहल ने महवश संग अपने रिश्ते को इंडायरेक्टली कंफर्म कर दिया है?

क्या वाकई कुछ चल रहा है?

हालांकि, चहल ने साफ-साफ कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका अंदाज, मुस्कान और जवाब काफी कुछ कह गया। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आरजे महवश और चहल की इंस्टाग्राम एक्टिविटी को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं। दोनों के कमेंट्स, एक-दूसरे की पोस्ट पर लाइक्स और बातचीत ने पहले ही लोगों को शक में डाल दिया था।

फैंस बोले – अब तो साफ है!

एपिसोड के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैन्स ने मजेदार मीम्स और कमेंट्स करना शुरू कर दिए हैं । कई लोगों ने लिखा – “अब तो बात पक्की समझो!” वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा – “सिद्धू पाजी ने कर दिया पर्दाफाश!”

Yuzvendra-Mahvash

कहानी में ट्विस्ट या बस मजाक?

हालांकि, चहल ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है, इसलिए ये भी हो सकता है कि ये सिर्फ शो का मज़ाकिया हिस्सा हो। लेकिन इस एपिसोड ने एक बार फिर फैंस को कन्फ्यूज़ कर दिया है – क्या सच में चहल और महवश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? अब देखना होगा कि आगे चलकर इस रिश्ते को लेकर दोनों में से कोई आधिकारिक बयान देता है या फिर ये सिर्फ एक अफवाह बनकर रह जाती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×