For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

SEBI की मंजूरी से IPO बाजार में 1.4 लाख करोड़ की पाइपलाइन

IPO निवेश: शुरुआती लोगों के लिए सुनहरा अवसर

12:16 PM Jun 05, 2025 IST | Himanshu Negi

IPO निवेश: शुरुआती लोगों के लिए सुनहरा अवसर

sebi की मंजूरी से ipo बाजार में 1 4 लाख करोड़ की पाइपलाइन

SEBI की मंजूरी के बाद IPO बाजार में 1.4 लाख करोड़ की पाइपलाइन तैयार हुई है। 6 बड़ी कंपनियों को 20 हजार करोड़ जुटाने की मंजूरी मिली है, जिसमें HDB Financial, Dorf Ketal Chem और Vikram Solar शामिल हैं। 68 कंपनियां 95,000 करोड़ जुटाने की प्रतीक्षा कर रही हैं, जिससे IPO बाजार में तेजी आई है।

IPO इक्विटी निवेश में एक बेहतरीन प्रवेश बिंदु प्रदान करते हैं, खासकर उन शुरुआती लोगों के लिए जो किसी कंपनी के शुरुआती विकास का हिस्सा बनना चाहते हैं। विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म के साथ डीमैट खाता खोलकर, विस्तार से जानकारी हासिल करके और जोखिमों को समझकर, सूचित और आत्मविश्वास से भरे IPO निवेश कर सकते हैं। बता दें कि IPO बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। SEBI की मंजूरी के बाद IPO की पाइपलाइन लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये तक रही है।

SEBI की मंजूरी

SEBI ने कई बड़ी कंपनियों को मंजूरी दे दी है। जिससे बाजार में तेजी आई है। बता दें कि SEBI ने 6 बड़ी कंपनियों को 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा है जिसमें HDB Financial को 12,500 करोड़ रुपये, Dorf Ketal Chem को 5,000 करोड़ रुपये और Vikram Solar को 1,500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। साथ ही 68 कंपनियों को 95,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मंजूरी का इंतजार है जिससे IPO लगभग 2.35 लाख करोड़ रुपये जुटा सकती है।

Today Gold Rate: सोना 1 लाख के करीब, जानें प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव

IPO क्या है?

IPO (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) तब होता है जब कोई निजी कंपनी पहली बार अपने शेयर जनता को पेश करती है। स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के बाद, इन शेयरों का स्वतंत्र रूप से कारोबार किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×