टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सांसद के प्रयास से गद्गद् गांजबडवासी

NULL

03:08 PM Dec 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

पानीपत: पानीपत नेशनल हाईवे नंबर 1 पर जहां दिन प्रतिदिन वाहनों का आना जाना लगा रहता हैं। हाईवे नंबर 1 होने के कारण या वाहनों की गति भी बहुत तेज रहती है। जिससे दुर्घटनाएं और भयानक हादसे होते रहते हैं। लेकिन आज तक इन दुर्घटना और भयानक हादसे पर किसी भी सरकार के मंत्री ने संज्ञान नहीं लिया हैं। पिछले कई वर्षों में इस हाइवे पर दुर्घटनाओं से हजारों परिवारों के चिराग बुझे, किसी ने अपनी मां किसी ने अपना बेटा तो किसी ने अपना पति और किसी ने अपने बाप को बेटे को बेटी को खोया है। उसके बावजूद भी ना तो आज तक किसी प्रशासन ने और ना ही किसी सरकार ने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के बारे में चिंतन किया हैं।

इन घटनाओं पर अंकुश लगे और घर के चिराग, बाप, बेटा और मां इन दुर्घटनाओं में हादसों का शिकार ना हो इसे लेकर करनाल सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा की अगुवाई में गाज गांजबड के स्थानीय निवासी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले। गांजबड के स्थानिय निवासियों ने गांजबड में अंडर बाईपास बनाने का ज्ञापन सौंपा ।गांजबड निवासी दयानन्द राठी का कहना है कि पिछले कई वर्षों में इस गांजबड मोड पर दुर्घटनाओं में हजारों लोगों की मौत दे गई हैं ।उन्होंने कहा की इस मोड पर हररोज बड़े बड़े हादसे भी होते रहते हैं । कई बार शिकायत देने के बावजूद भी आज तक यह अंडर बाईपास मंजूर नहीं हुआ है ।राठी ने कहा की हमने इसकी शिकायत करनाल सांसद अश्वनी कुमार चोपड़ा की उन्होंने आश्वासन दिया जल्दी इस काम को पूरा कर दिया जाएगा।

सांसद अश्वनी कुमार चोपरा जी ने केंद्रीय मंत्री परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से समय लेकर गांजबड के लोगों को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलवाया । दयानन्द राठी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विश्वास दिलाया है की जल्द ही अंदर बाईपास पर काम शुरू हो जाएगा ।उन्होंने कहा की नितिन गडकरी इस मांग को लेकर बड़े खुश नजर आए और उन्होंने गांव के लोगों को आश्वासन भी दिया है जल्दी इस पर काम कर दिया जाएगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा मंडल अध्य्क्ष दयानन्द राठी ,पूर्व थर्मल मंडल अध्यक्ष पवन खंडरा ,सुदर्शन परशायर ,राजबीर मलिक ,कृष्ण राठी व् विनोद उठला उपस्थित थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article