हरियाणा में तीन साल की मासूम की साथ रेप, एडीजी बोले, 'अनंतकाल से चली आ रही हैं ऐसी घटनाएं '
NULL
हरियाणा में बलात्कार की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। पांच दिनों में छह रेप के वारदाते लड़कियों और परिवार में सुरक्षा को लेकर डर है। वही हाल में ही रेप की एक और घटना सामने आयी है जिसमें राज्य के हिसार स्थित एक कालोनी में तीन साल की एक बच्ची से 14 साल के एक लड़के ने रेप किया। हिसार की पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने मीडिया को बताया कि लड़का बच्ची के पड़ोस में रहता है।
उन्होंने बताया कि किशोर ने तब बच्ची से रेप किया जब उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। बच्ची के अभिभावक मजदूरी करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची के माता-पिता बिहार के रहने वाले हैं। आरोपी अपने एक रिश्तेदार के साथ रहता है और वह भी बिहार का रहने वाला है। मनीषा चौधरी ने कहा, ”लड़की घर में अपने भाई के साथ थी। जो उससे उम्र में कुछ ही साल बड़ा है।
इसी दौरान आरोपी ने बच्ची को बहला फुसलाकर दूसरे स्थान पर ले गया और वहां उससे रेप किया। ” शिकायत के अनुसार लड़की ने अपने माता-पिता के घर लौटने पर घटना के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी किशोर है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एक के बाद एक रेप की वारदात में फतेहाबाद भी शामिल हो गया है।
फतेहाबाद 20 साल की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके घर में घुसकर गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ रेप किया। वारदात के वक्त पीड़िता का पूरा परिवार नाना की रस्म पगड़ी में गया हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं, लेकिन आरोपी भी अभी कानून की पहुंच से बाहर हैं। रेप की बढ़ती इन वारदातों से लोग गुस्साए हुए है।
इसी बीच हरियाणा में रेप की घटनाओं पर ADGP ने अपना शर्मनाक बयान देकर आग में घी डालने वाला काम किया है। उन्होंने कहा कि रेप समाज का हिस्सा है। ऐसी घटनाएं आज से नहीं, लंबे समय से होती आ रही हैं। इस पर बवाल मचने के बाद उन्होंने सफाई देनी पड़ी है। हरियाणा में अचानक महिलाओं के खिलाफ बर्बर अपराध की बाढ़ से दिल्ली तक हड़कंप है।
इसे लेकर दिल्ली में कुछ संगठनों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सवाल उठता है कि क्या खट्टर सरकार की कानून व्यवस्था पर पकड़ नहीं रही कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं? यही वजह है कि रेप की घटनाओं से सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।