CRPF महिला सुरक्षाकर्मी से बच्चे के हाथ मिलाते हुई तस्वीर हुई वायरल
01:24 PM Aug 09, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है और इस पर यह मुस्कुराहट और विश्वास का अटूट संगम है वाली लाइन बिल्कुल सही बैठ रही है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा दिया जिसके बाद हर जगह यही चर्चा हो रही है।
Advertisement
इस तस्वीर में एक बच्चा सीआरपीएफ की महिला सुरक्षाकर्मी से हाथ मिलाता हुए दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आते ही लोग इसे कश्मीर घाटी की उम्मीद की तरह देख रहे हैं। इस तस्वीर को सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।
लोगों के मन में यह खूबसूरत तस्वीर उम्मीद जगाने वाली है। लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में रक्तपात का इतिहास है जिसके बाद अब सबकुछ सही होता हुआ नजर आ रहा है।
जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने खुद कई सारे महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए धारा 370 हटा दी है और अब लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दो अलग राज्यों में बांट दिया गया है। राज्यसभा और लोकसभा में इन दोनों को अलग राज्य बनाने के लिए बिल भी पास हो चुके हैं।
सरकार ने घाटी से पुनर्गठन और धारा 370 हटा दी है जिसके बाद अब वह वहां के लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश मे लगी हुई है। कश्मीर के लोगों के साथ हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने खाना खाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इन तस्वीरों में वह लोगों को आश्वस्त और सुरक्षाबलों को निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अब ऑफिस जाने के निर्देश सरकारी कर्मचारियों को मिल गए हैं। हालातों के सामान्य होने की अब संभावना भी जताई जा रही है। धरती के स्वर्ग नाम से जाने वाले कश्मीर में सरकार के साथ जनता को भी यह उम्मीद दिख रही है अब सककुछ सही हो जाएगा।
Advertisement