भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप हारने के बाद भी हुई मालामाल, जानिए इनामी राशि कितनी मिली
बीते रविवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम भारत को 85 रनों से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को उपविजेता
08:52 AM Mar 09, 2020 IST | Desk Team
बीते रविवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम भारत को 85 रनों से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। हरमनप्रीत कौर के अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट के सभी लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जहां लगभग 90 हजार दर्शक मैच देखने आए थे। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजी शानदार करते हुए भारत को मात्र 99 रनों पर ही ढेर कर दिया। बता दें कि आईसीसी महिला टी20 विश्व चैंपियन का खिताब जीतने वाली कंगारू टीम को इनाम राशि भी काफी मोटी मिली। हालांकि इस मामले में भारतीय टीम भी पीछे नहीं रही।
10 लाख डॉलर मिले कंगारू टीम को
विश्व टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बनी है और ट्रॉफी के साथ कंगारू टीम को इनाम राशि भी भारी-भरकम मिली है। इस बार जीतने वाली टीम को आईसीसी ने 10 लाख डॉलर यानी 7.40 करोड़ रूपए की राशि इनाम में दी है।
विश्व कप का पिछला एडिशन साल 2018 की तुलना करें तो 320 प्रतिशत ज्यादा इस बार इनाम राशि दी है। बता दें कि आईसीसी ने महिला क्रिकेट के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए पिछले साल अक्टूबर में हुई एक बैठक में रकम बढ़ाने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया के मुुकाबले भारतीय टीम को मिली आधी रकम
दस लाख डॉलर की राशि जहां ऑस्ट्रेलिया को इनाम में मिली वहीं भारतीय टीम को उपविजेता के तौर पर 5 लाख डॉलर की राशि मिली। भारतीय टीम बीते तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में दो बार उपविजेता बनी है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम केे इस बार उपविजेता के तौर पर 5 लाख डॉलर यानी 3.70 करोड़ रूपए मिले। बता दें कि साल 2017 विश्व कप में भी भारतीय टीम उपविजेता रही थी।
एमसीजी में रविवार 8 मार्च को खेले गए खिताबी मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 185 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने 75 रन और बेथ मेनी ने नाबाद 78 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए जीत की नींव रखी। हालांकि कंगारु टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को 99 रनों पर भी समेट दिया। टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम पहली पर पहुंची थी।
Advertisement