For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Women’s day 2025: वुमन डे पर ऑफिस में बिखेरें Saree में जलवा, ये रहे क्लासी डिजाइन

07:48 AM Mar 03, 2025 IST | Anjali Dahiya
women’s day 2025  वुमन डे पर ऑफिस में बिखेरें saree में जलवा  ये रहे क्लासी डिजाइन

वुमन डे पर दिव्यांका त्रिपाठी की तरह क्लासी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने यलो कलर की ब्लैक और गोल्डन सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की है

जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का राउंड नेक ब्लाउज वियर किया है

एक्ट्रेस ने स्लीक बन बनाया है और गोल्डन ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है

दिव्यांका त्रिपाठी का ये साड़ी लुक भी ऑफिस में ट्राई किया जा सकता है

एक्ट्रेस की तरह आप गोल्डन और ग्रे कॉम्बिनेशन वाली प्लेन हैंडलूम साड़ी कैरी कर सकती हैं

सिंपल हेयर स्टाइल और लाइटवेट ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा करें

भाग्यश्री की तरह साड़ी भी ऑफिस में आपको ग्रेसफुल लुक देगी, एक्ट्रेस ने ब्लैक और सिल्वर कॉम्बिनेशन की स्ट्रिप साड़ी को फ्री पल्लू में ड्रेप किया है

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी और सटल मेकअप उनके लुक को और भी रिच बना रहे हैं

वुमन डे पर ऑफिस में साड़ी पहनकर स्टाइल का जलवा बिखेरना है तो भाग्यश्री के इस लुक से इंस्पिरेशन लें

एक्ट्रेस ने मैटेलिक गोल्डन कलर की शाइनी साड़ी वियर की है, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन नेकलेस, इयररिंग्स और ग्रीन स्टोन की रिंग वियर की है

सिंपल और क्लासी लुक चाहिए तो कीर्ति सुरेश से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने आइवरी कलर की गोल्डन सादा किनारे वाली साड़ी वियर की है, जिसपर पैच वर्क किया गया है

एक्ट्रेस ने साड़ी के किनारे सै मैच करता हुआ ब्लाउज पहना है और ईयररिंग के साथ वॉच से लुक कंप्लीट किया है

Erica Fernandes Looks: गर्ल गैंग के साथ घूमने का है प्लान, एरिका फर्नांडिस से लें लुक के आइडिया

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×