टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एसवाईएल का निर्माण शुरू होने तक कार्यकर्ता रहेंगे जेल में : अभय चौटाला

NULL

02:28 PM May 06, 2018 IST | Desk Team

NULL

सिरसा : आगामी 11 मई को सिरसा में इनेलो-बसपा गठबंधन की ओर किए जाने वाले जेल भरो आंदोलन में गिरफतारी देने इनेलो-बसपा कार्यकर्ता तब तक जेल में बंद रहेगें, जब तक केन्द्र सरकार एसवाईएल नहर का निर्माण कार्य शुरू नही कर देती। ये बात नेता प्रतिपक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने इनेलो-बसपा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। अभय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इनेलो ने एसवाईएल नहर के निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिए 23 फरवरी 2017 से चार चरणों में सड़क पर उतरकर आंदेालन किया था लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने एसवाईएल नहर के निर्माण को शुरू करवाने में कोई रूचि नही ली।

Advertisement

उन्होने कहा कि इनेलो ने एसवाईएल की लड़ाई को लड़ते हुए केन्द्र सरकार के कानों में आवाज पहुंचाने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में बीती 7 मार्च को विशाल रैली कर किसानों की आवाज को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का काम किया और वही से ये ऐलान किया था कि अगर मई तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नही दिया तो हम 1 मई से गिरफतारियां देने का काम करेगें। अभय चौटाला ने कहा कि 1 मई को भिवानी से शुरू हुए जेल भरो आंदोलन को लोगों को भारी समर्थन मिला है और सिरसा में 11 मई को होने वाला जेल भरो आंदोलन ऐतहासिक होगा।

इस संयुक्त बैठक को इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, विधायक मक्खन लाल सिंगला, विधायक राम चन्द्र कंबोज,पूर्व मंत्री भागीराम,पूर्व विधायक डा.सीता राम, बसपा के वरिष्ठ नेता लीलू राम आसाखेड़ा, दयाराम जईया, भूषण बरोड़ आदि नेताओं ने बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में जसबीर सिंह जस्सा, कश्मीर सिंह करीवाला, डा.राधेश्याम शर्मा, रमेश मेहता ऐडवोकेट, कृष्णा फौगाट, वीरभान मेहता, मोहन लाल झोरड़,सर्बजीत मसीतां, डा.विनोद गोदारा, अभय सिंह खोड, अमीर चावला, कृष्ण गुंबर, प्रदीप मेहता, विनोद दड़बी, विनोद बैनीवाल, धर्मवीर नैन, डा.हरि सिंह भारी, अजय बोला, भरपूर गदराना, अशोक वर्मा, तरसेम मिढ़ा, महावीर शर्मा, मोहित शर्मा, मग्घर सिंह भुल्लर, मुकेश रोहिल्ला, मांगेराम यादव आदि मौजूद थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– दीपक शर्मा

Advertisement
Next Article