Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में आयोजित होने वाला विश्व पुस्तक मेला स्थगित, बढ़ते कोरोना के कारण लिया गया फैसला

देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले विश्व पुस्तक मेले, 2022 को स्थगित कर दिया गया है।

04:00 PM Jan 05, 2022 IST | Desk Team

देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले विश्व पुस्तक मेले, 2022 को स्थगित कर दिया गया है।

देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले  विश्व पुस्तक मेले, 2022 को स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दिल्ली के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए दिशा-निर्देशों और विभिन्न हितधारकों की ओर से किए गए अनुरोध के मद्देनजर दिल्ली में होने वाले 30वें विश्व पुस्तक मेले को स्थगित किया जा रहा है। नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रगति मैदान में आठ से 16 जनवरी तक विश्व पुस्तक मेले का आयोजन होना था।
Advertisement
मई माह में फ्रांस में होगा आयोजित 
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने इस बारे में मीडिया को बताया कि, अभी हालात अनुकूल नहीं हैं और कोरोना महामारी का डर है, इस वजह से पुस्तक मेले को स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, पब्लिशर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, पब्लिशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और विभिन्न प्रकाशकों की ओर से मेले को स्थगित करने का आग्रह किया जा रहा था। कुछ प्रकाशकों ने तो मेले से नाम वापस ले लिये थे। प्रसाद ने बताया कि विश्व पुस्तक मेले को अब मई में कराने का प्रस्ताव है, क्योंकि अप्रैल में फ्रांस में पुस्तक मेला होना है, जिसका भारत अतिथि देश है, जबकि दिल्ली में होने वाले पुस्तक मेले का फ्रांस अतिथि देश है। 
डीडीएमए से लेनी होती है एनओसी 
न्यास के अध्यक्ष ने कहा, हमें प्रकृति और बीमारियों से लड़ना नहीं है, बचना है। साथ ही यह हम पर निर्भर नहीं करता। इसमें डीडीएमए से भी एनओसी लेनी होती है। हमें खुद भी यह समझना होगा कि हमें मानवता को बचाना है, न कि खतरे में डालना है। दिल्ली में यदि मई में भी कोरोना के चलते स्थिति ठीक नहीं होती है तो विश्व पुस्तक मेले को आगे भी स्थगित किया जा सकता है।
Advertisement
Next Article