For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

World Radio Day: जानें रेडियो से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

आकाशवाणी की स्थापना और रेडियो का सफर

08:54 AM Feb 13, 2025 IST | Prachi Kumawat

आकाशवाणी की स्थापना और रेडियो का सफर

world radio day  जानें रेडियो से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

“रेडियो” शब्द लैटिन शब्द “रेडियस” से लिया गया है जिसका अर्थ है किरण

1906 में विश्व का पहला रेडियो प्रसारण हुआ था

1890 में प्रसिद्ध वैज्ञानिक गुग्लिल्मो मारकोनी ने रेडियो का अविष्कार किया था

1936 में भारत में ऑल इंडिया रेडियो, जिसे आकाशवाणी के नाम से भी जाना जाता है, की स्थापना हुई थी

शुरुआती दौर में रेडियो को वायरलेस टेलीग्राफी के नाम से जाना जाता था

रेडियो के शुरुआती दिनों में भारत में रेडियो रखने के लिए INR 10 का लाइसेंस खरीदना पड़ता था

1912 में टाइटैनिक जहाज के डूबने के बाद समुद्र में रेडियो का उपयोग अनिवार्य कर दिया था

भारत में 1947 में आकाशवाणी के पास छह रेडियो स्टेशन थे जबकि आज आकाशवाणी के पास 223 रेडियो स्टेशन हैं

1920 से 1950 के दशक को रेडियो का स्वर्ण युग माना जाता है

National Women’s Day: महिलाओं को दें सम्मान और शुभकामनाएं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×