World’s Most Haunted Dolls: दुनिया की सबसे भूतिया गुड़ियां, देखने भर से भी जाएंगे डर!
World’s Most Haunted Dolls: दुनिया की सबसे भूतिया गुड़ियां, देखने भर से भी जाएंगे डर!
गुड़िया से खेलना सभी बच्चों को पसंद होता है। लेकिन कुछ डॉल्स ऐसी भी होती हैं जिनसे दूर रहने में ही भलाई होती है क्योंकि ये कोई आम गुड़िया नहीं बल्कि भूतिया होती हैं
आज हम आपको ऐसी ही कुछ डॉल्स के बारे में बताने वाले हैं, जो देखने में तो आम लगती है लेकिन होती वह भूतिया हैं
इन डॉल्स को देखकर लोगों का मन तो करता है कि वह इसे अपने साथ ले जाएं लेकिन उनकी सच्चाई लोगों को हिला देती हैं!
एनाबेल (Annabelle)
एनाबेल को सबसे ज्यादा खतरनाक भूतिया गुड़िया माना जाता है। इस डॉल पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं
ओकिकु (Okiku)
ओकिको जापान की एक फेमस भूतिया गुड़िया जाता है। माना जाता है कि इस डॉल के बाल अपने आप बढ़ते हैं
रॉबर्ट द डॉल (Robert the Doll)
रॉबर्ट द डॉल को एक म्यूजियम में रखा गया है। माना जाता है कि इसकी आज्ञा के बिना कोई इस गुड़िया की तस्वीर नहीं ले सकता और जो तस्वीर लेता है उसके साथ बहुत बुरा होता है
रूबी (Ruby)
हॉन्टेड डॉल रूबी को एक जगह से दूसरी जगह जाने का शौक है, जो इस समय ट्रैवलिंग म्यूज़ियम ऑफ़ द पैरानॉर्मल एंड द ऑकल्ट में रह रही है
लेट्टा (Letta)
“Letta-Me-Out” 200 साल पुरानी, असली बालों वाली एक लकड़ी की बनी गुड़िया है। इसके मालिक केरी वाल्टन इस डॉल को कई इंटरव्यू में अपने साथ ला चुके हैं और एक इंस्टाग्राम पेज भी चलाते हैं
एलिज़ाबेथ (Elizabeth)
माना जाता है कि एलिज़ाबेथ में किसी दुल्हन की आत्मा है जिसे पुरुषों ने बुरी तरह से ट्रीट किया होगा और इस वजह से वह शादीशुदा मर्दों से चिढ़ती है। कई लोगों ने दावा किया है इस डॉल ने कई मर्दों पर हमला किया है