Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दुनिया की सबसे खट्टी टॉफी, खाते ही छूट गए महिला के पसीने, किया ऐसा बर्ताव जैसे भूत देख लिया हो

11:07 AM Sep 29, 2023 IST | Khushboo Sharma

कैंडी (टॉफ़ी) तो हर किसी ने बचपन में बेशक खाई होगी और लोग अक्सर कैंडी खाते रहते है। इसके मसालेदार और चटपटे स्वाद से मुंह में पानी आ जाता है। बाजार में कई तरह की टॉफ़ी मिल जाती हैं। कुछ का स्वाद मीठा होता है तो कुछ का खट्टा। लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे खट्टी कैंडी के बारे में वाकिफ हैं?

Advertisement
अगर नहीं, तो चलिए आज आपको बताते है दुनिया की सबसे खट्टी कैंडी के बारे में जिसका नाम ‘ब्लैक डेथ’ (Black Death) है। इसे खाने की कोशिश करने के बाद, एक महिला YouTuber पागल हो गई और ऐसे बर्ताव करने लगी जैसे उसने कोई भूत देख लिया हो। महिला ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

कौन-सी है Black Death कैंडी?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिजाबी गर्ल के नाम से मशहूर इस महिला के 10 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर्स हैं। इसका जश्न मनाने के लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया और एक जोखिम भरे कैंडी स्टंट में पार्टिसिपेट किया। जहां पर मिस्टर डॉट सिम्स से उबले हुए मेगा सॉर्स कहां खाएं। इसके स्वाद को टेस्ट करने के बाद महिला की चीख निकल गई। उसकी आँखों से आँसू बहने लगे। उनका स्वाद कितना खट्टा था कि इसे उन्हें "ब्लैक डेथ" नाम दिया गया।

8 साल से कम उम्र के बच्चों को ना खाने की सलाह

हिजाबी लड़की ने एक चेतावनी भी दी है। आठ साल से कम उम्र के बच्चों को "ब्लैक डेथ" कैंडी को नहीं खाना चाहिए, ऐसा उस हिजाबी गर्ल ने कहा है। यह बहुत ही खतरनाक है। जैसे ही मैंने इसे खाया, मुझे ऐसा महसूस हुआ कि यह कांच और कंक्रीट से बना है। एक टाइम तो ऐसा था जब इसे खाने के बाद में सुन्‍न हो गई थी। उन्होंने इसकी कीमत का भी खुलासा किया है।जानकारी के मुताबिक में कहा गया है कि ब्लैक डेथ मेगा सॉर के 200 ग्राम बैग की कीमत £3.60 मतलब कि 363.75 रुपये है। इसमें एसिड की परत होती है, जो इसे बेहद खट्टा बना देती है और इसको टेस्ट करते ही ये इंसान को हिलाकर रख देती है।

महसूस हुआ बिजली का झटका

महिला ने दावा किया कि खाने के बाद मेरा पूरा शरीर कांपने लगा। एक समय ऐसा आया जब मुझे खुद को कंट्रोल में रखने के लिए अपने हाथ स्टीयरिंग व्हील पर रखने की ज़रूरत पड़ गई थी। मेरी आंखों में आंसू थे। मुँह से भारी मात्रा में लार निकल रही थी। गले में ऐसा लग रहा था जैसे कुछ फंस गया हो। वीडियो को 1.41 लाख लोगों ने पसंद किया। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैंडी खाने के बाद महिला की क्या हालत हो गई। इस पर यूजर्स ने भी शानदार रिएक्शन दिए है। लोगों ने इसकी तुलना बिजली के झटके से की है और इसे सनक भी बताया है।

Advertisement
Next Article