न्यूजीलैंड पर दबाव बनाना चाहेंगे : विराट कोहली
भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 4-1 से हराया था लेकिन टी20 सीरीज वह 1-2 से गंवा बैठा था। कोहली ने कहा कि पिछले साल के प्रदर्शन से हमारा काफी आत्वविश्वास बढ़ा है।
09:41 AM Jan 21, 2020 IST | Desk Team
बेंगलुरू : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत और पिछले साल न्यूजीलैंड में अच्छे प्रदर्शन से उनकी टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौरे को लेकर आत्मविश्वास से भरी है और उनका लक्ष्य कीवी टीम को पहली गेंद से ही दबाव में रखना होगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे में पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी।
Advertisement
पिछले साल भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 4-1 से हराया था लेकिन टी20 सीरीज वह 1-2 से गंवा बैठा था। कोहली ने कहा कि पिछले साल के प्रदर्शन से हमारा काफी आत्वविश्वास बढ़ा है। हमें कैसे खेलना है, इसको लेकर बेहद सकारात्मक थे, हम क्या करना चाहते हैं इसको लेकिर बहुत सुनिश्चित थे। विदेशों में खेलने पर अगर आप घरेलू टीम को दबाव में रखने में सफल रहते हो तो फिर आप अपनी क्रिकेट का आनंद ले सकते हो।
उन्होंने कहा कि घरेलू टीम के दिमाग में रहता है कि उसे स्वदेश में तो जीतना ही होगा। इसलिए अगर आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हो तो आप वास्तव में उन्हें दबाव में ला सकते हो। पिछले साल हमने यही किया। हमने बीच के ओवरों में उन पर दबाव बनाया, विकेट लिये और स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हम इसी जज्बे के साथ इस सीरीज में उतरेंगे। कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे से पहले आस्ट्रेलिया पर घरेलू सीरीज में जीत बेहद महत्वपूर्ण है।
Advertisement