For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

WPL 2024 DC vs UPW : दीप्ति शर्मा ने लगाई हैट्रिक, यूपी की उम्मीदें बरक़रार

09:02 AM Mar 09, 2024 IST | Ravi Kumar
wpl 2024 dc vs upw   दीप्ति शर्मा ने लगाई हैट्रिक  यूपी की उम्मीदें बरक़रार

दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड खेल के दम पर यूपी वॉरियर्स ने शुक्रवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स पर एक रन की रोमांचक जीत दर्ज की।

 HIGHLIGHTS

  • WPL 2024 DC vs UPW मैच में यूपी की 1 रन से जीत
  • दीप्ति शर्मा ने लगाई हैट्रिक
  • WPL इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी दीप्ति 

वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा के नाबाद 59 रन की मदद से 8 विकेट पर 138 रन बनाए। दीप्ति ने इसके बाद चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे दिल्ली की टीम 19.5 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई। दीप्ति ने पहले कप्तान मेग लैनिंग (60) को आउट किया और फिर आखिरी दो ओवर में विकेटों के पतझड़ की शुरुआत की। दिल्ली को अंतिम दो ओवर में 15 रन की जरूरत थी लेकिन इस बीच उसने 13 रन बनाए और बाकी बचे 6 विकेट गंवाए। ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 19वें ओवर की पहली दो गेंद पर एनाबेल सदरलैंड (06) और अरुंधती रेडी को आउट किया। शिखा पांडे ने अगली गेंद पर चौका जमा कर उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी। दीप्ति ने हालांकि चौथी गेंद पर शिखा को पवेलियन की राह दिखा दी।
वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने अंतिम ओवर में 10 रन बचाने की जिम्मेदारी ग्रेस हैरिस को सौंपी। राधा यादव ने उनकी पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर दो रन लिए। हैरिस ने अगली गेंद पर राधा को बोल्ड किया। इसके बाद जेस जोनासन (11) रन आउट हो गई। हैरिस ने इसके बाद अगली गेंद पर टिटास साधु को आउट करके वॉरियर्स को रोमांचक जीत दिलाई। वॉरियर्स की यह सात मैच में तीसरी जीत है जबकि दिल्ली ने 6 मैच में दूसरी हार का स्वाद चखा।
लैनिंग ने 46 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। शेफाली वर्मा (15) के जल्दी आउट होने के बाद लैनिंग ने रन बनाने का जिम्मा उठाया। जब वह 14वें ओवर में तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटी तब दिल्ली का स्कोर 93 रन था। एलिस कैप्सी (15) आउट होने वाली दूसरी बल्लेबाज थी। जेमिमा रोड्रिग्स (17) 18वें ओवर में आउट हो गई थी। इससे पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रही दीप्ति ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्हें हालांकि कप्तान एलिसा हीली (29) के आउट होने के बाद दूसरे छोर से अच्छा सहयोग नहीं मिला। दीप्ति और हीली के अलावा वॉरियर्स की तरफ से केवल ग्रेस हैरिस (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई।


दिल्ली की तरफ से राधा यादव ने 16 रन देकर दो और टिटास साधु ने 23 रन देकर दो विकेट लिए। इन दोनों ने तीन-तीन ओवर किये। वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में किरण नवगिरे (05) का विकेट गंवाकर 44 रन बनाए। साधु ने किरण को बोल्ड करके दिल्ली को शुरुआती सफलता दिलाई। हीली और दीप्ति ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। इन दोनों ने प्रत्येक ओवर में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचकर स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा। एलिस कैप्सी ने हीली को लांग ऑन पर कैच करा कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद वॉरियर्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। दीप्ति ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे। वॉरियर्स को हैरिस से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन 14वें ओवर में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग से जीवन दान मिलने के बावजूद वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और राधा यादव ने दो गेंद बाद ही उन्हें आउट कर दिया। इससे वॉरियर्स की रनगति पर असर पड़ा। यूपी की टीम इस जीत के बावजूद WPL 2024 में चौथे स्थान पर बनी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×