For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने यूपी को 105 पर ऑल आउट किया, 81 रनों से जीता मैच

बेथ मूनी की नाबाद 96 रनों की पारी से गुजरात की जीत

02:36 AM Mar 04, 2025 IST | Darshna Khudania

बेथ मूनी की नाबाद 96 रनों की पारी से गुजरात की जीत

wpl 2025  गुजरात जायंट्स ने यूपी को 105 पर ऑल आउट किया  81 रनों से जीता मैच

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के 15वें मैच में यूपी वॉरियर्स पर 81 रनों से हरा दिया।

बेथ मूनी के नाबाद 96 रनों की बदौलत जायंट्स ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। 187 रनों का पीछा करने उतरी यूपी की टीम को अपने सलामी बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि अच्छी शुरुआत देंगे। लेकिन, यूपी को शुरुआती झटकों ने मैच से काफी दूर कर दिया।

गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन, काशवी गौतम और मेघना सिंह ने लगातार विकेट चटकाए। शुरुआती झटकों के कारण यूपी की पूरी टीम 105 रनों पर ऑल आउट हो गई।

यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 10वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा। जबकि चिनेल हेनरी ने आक्रामक पारी खेली। हालांकि, आवश्यक रन गति बढ़ने के कारण बल्लेबाजों पर दबाव अधिक था।

यूपी को पहला झटका मैच के दूसरी गेंद पर लगा। टीम का स्कोर अभी एक रन ही था। डिएंड्रा डोटिन ने लगातार दो विकेट लिए, किरण नवगिरे को शून्य पर आउट किया तथा डेब्यू कर रही जॉर्जिया वोल को भी शून्य पर आउट किया।

दूसरे एंड से काशवी गौतम ने भी दबाव बनाए रखा, वृंदा दिनेश (1) को एक तेज इनस्विंगर से बोल्ड किया जो मिडिल स्टंप पर जा लगी। यूपी का स्कोर भी 14 रन था और तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ग्रेस हैरिस जो रिव्यू पर शुरुआती एलबीडब्लू कॉल से बच गई। उन्होंने कुछ अच्छी बाउंड्री लगाकर पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन, मेघना सिंह ने यूपी को अगला झटका दिया, कप्तान दीप्ति शर्मा (6) रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

ग्रेस हैरिस जिन्होंने 30 गेंदों में 25 रन बनाए। एक छोर पर गुजरात के गेंदबाजों का डटकर सामना कर रही थीं। लेकिन, दूसरे एंड पर उन्हें अन्य बल्लबाजों से सहयोग नहीं मिला। यूपी के तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। टीम पूरा 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।

संक्षिप्त स्कोर:

गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 186/5 (बेथ मूनी 96 नाबाद, हरलीन देओल 45; सोफी एक्लेस्टोन 2-34, चिनेल हेनरी 1-31) ने यूपी वॉरियर्स को 17.1 ओवर में 105 ऑल आउट (चिनेल हेनरी 28, ग्रेस हैरिस 25; काशवी गौतम 3-11, तनुजा कंवर 3-17)

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×